Home » उत्तराखंड » शहर कांगेस कमेटी ने किया पदेश सरकार के खिलाफ धरना पदर्शन

शहर कांगेस कमेटी ने किया पदेश सरकार के खिलाफ धरना पदर्शन

👤 | Updated on:9 May 2010 2:18 AM GMT
Share Post

हरिद्वार (वीअ)। उत्तराखण्ड पदेश में भारत की जीवन दायनी पवित्र नदियों पर पस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं के आवंटन में हुई भयंकर धांधली व महाकुम्भ में हुए भ्रष्टाचार के के विरोध में शहर कागेंस कमेटीद्वारा नेता पतिपक्ष डा0हरक सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे पदेश व्यापी धरना पर्दशन, रैली, उपवास, श्रखंलाओं के तहत आज नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार पर धरना पर्दशन कर उपवास रक्खा गया।  धरना पर्दशन, उपवास कार्पाम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष ओ0पी0चौहान तथा संचालन वरिष्" कांग्रेस नेता जगत सिंह रावत द्वारा किया गया।धरने को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष ओ0पी0 चौहान  ने कहा कि आज कुंभ के नाम पर हजारो करोड रूपये यह भ्रष्टाचारी सरकार डकार गयी। विद्युत परियोजनायें जोकि उत्तराखण्ड की ऊर्जा आवश्यकताओं के साथ वित्तीय आवश्यकतायें पुरी करके पदेश के विकाश में एक नया आयाम खडा करते लेकिन इस भ्रष्टाचारी सरकार ने इसको पहले ही भ्रष्टाचार के समुद में डुबो दिया। नेता पतिनिधि संजय चोपडा ने कहा कि आज गंगा की रेति तथा कुम्भ मेले में लगी एक-एक ईट भ्रष्टाचार की मोहर लगाकर अपने भ्रष्टाचार की गाथा ब्यान कर रही है। इस भ्रष्टाचारी सरकार ने जिस पकार से मां गंगा को कल्कींत करने का दुस्साहस कर अपनी जेबे भरी है मां गंगा इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। और यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। उन्होनें कहा नेता पतिपक्ष डा0 हरक सिंह रावत द्वारा कल जो हरकी पैडी पर धरना दिया गया वह एक सरकार के विरूद्ध सफल जपोश था। श्रीरावत द्वारा चलाये जा रहे आदोलनो में हरिद्वार से 11 तारिख को देव पयाग, 12 को श्रीनगर, 13 को कर्णपयाग, 14 को देहरादून, संजय चोपडा तेज पकाश साहू के नेतृत्व में भारी संख्या में काग्रेस जन आंदोलन में भाग लेकर सफल बनायेगें। महासचिव पवक्ता तेज पकाश साहू ने कहा कि आज यह साम्पदायिक सरकार हरिद्वार जैसे शांत जनपद का सम्पदायिक सौहार्द महौल खराब करना चाहती है। इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ इतना आाढाsश भर देगे की यह स्वयं जन आाढाsश से ध्वस्त हो जायेगी।      आज के धरना पर्दशन, उपवास कार्पाम में संजय चोपडा, तेज पकाश साहू, अंजु द्विवेदी, लक्ष्मण सिंह पुण्डिर, श्रीमती संतोष चौहान ;पदेश महासचिवद्ध, डॉ0 दिनेश पुण्डिर, श्रीमती सरोज साहू, बिना कपूर, फुरकान अली,  जे0पी0पाण्डेय, पदीप चौधरी, अशोक शर्मा, सुभाष गई, सोलन सिंह, बबीता दण्डीयाल, जगधीर सिंह, बलराम रा"ाwर, सीताराम कुशवाह, सतीश जोशी, हरिदत्त बहुगुणा, आरर्थर मसी, अशोक उपाध्याय,  तेलू राम, जे0पी0शर्मा ;पदेश अध्यक्ष श्रमद्ध भूपेन्द राजपुर, हाजी बसीर अहमद, सुभदा   चौहान, राकेश अग्रवाल,हितेश शर्मा, सुभाष गुप्ता आदि सैकडों       कांग्रेसी यों ने भाग लिया ।    

Share it
Top