Home » द्रष्टीकोण » आतंकवाद के समर्थक अमेरिकनों की नागरिकता खत्म कर दी जाएगी

आतंकवाद के समर्थक अमेरिकनों की नागरिकता खत्म कर दी जाएगी

👤 | Updated on:10 May 2010 1:04 AM GMT
Share Post

वाशिंगटन की खबर है कि अमेरिकन सरकार एक ऐसा कानून बनाना चाहती है जिससे सरकार को यह अधिकार मिल जाए कि जो अमेरिकन नागरिक या बाहर से आए हुए लोग जो अमेरिकन नागरिकता हासिल कर चुके हैं और जिनके संबंध में शक है कि वे आतंकवादियों का समर्थन करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करके उनको तमाम हकूक और अधिकार से महरूम किया जाना  है। इस तरह ये लोग अपने आप अमेरिका से निकल जाएंगे। इस तरह के एक बिल सैनेटर जोजफ लेबर मैन और स्काटब्राउन हाउस में पेश कर रहे हैं ये उन लोगों को अमेरिका से निकालने का बिल होगा जिन्होंने पिछले दिनों अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर में बम चलाने की कोशिश की थी। कुछ डेमोक्रेट पार्टी के मैम्बरों ने इस बिल का समर्थन किया है जबकि कई रिपब्लिकन मेम्बरों ने चिंता का इजहार किया है आपका कहना है कि जंग अब एक नये रूप में मंजरेआम पर आ रही है अमेरिकन सैनिक के मेम्बर एडवरर्ड कैनेडी ने कहा है कि यह कानून जंग से संबंधित है राजनीति से इसका कोई लेना देना नहीं इससे जंग की शकल बदलती नजर आ सकती है मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि जिन लोगों ने अमेरिकन सरकार के खिलाफ हथियार उठाए हैं उनका इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं इसलिए जो कोई ऐसे लोगों के पासपोर्ट जला देगा हम उसकी मदद करेंगे। संसद हाउस में दो मेम्बर इसी तरह का बिल पेश कर रहे हैं उनमें से एक जैसन अलटमायर एक डेमोक्रेट है और चार्ली डेंट रिपल्किन। इन दोनों मेम्बरों ने संयुक्त बयान में कहा है कि ऐसे लोगों की नागरियता छीन लेने से दोबारा ये लोग अमेरीका में कदम नहीं रख सकेंगे और अगर आने की कोशिश भी करेंगे तो उन्हें सिविल अदालत की बजाए सैनिक आयोग के सामने पेश किया जाएगा। कांग्रेस के मेम्बर लेबरमैन ने कहा है कि अमेरिकन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके ख्याल में एक गुफ्त हुक्म पर हस्ताक्षर कर दिये हैं जिसमें अमेfिरकन मौलवी अनवर औलाकी की हत्या को दुरूस्त माना है कहा जाता है कि उस व्यक्ति ने अमेरिकन आंतकवादियों की हौंसलाअफजाई की है। टाइम्स स्कावयर में बम चलाने की कोशिश करने वाले फैसल शहजाद ने भी औलाकी से प्रेरणा हासिल की है उसने उसे सुना और उस पर अमल करने की कोशिश की। अमेरिकन पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बात पर कोई हैरानी नहीं कि एक अमेरिकन आतंकवादी 39 वर्षीय औलाकी से प्रभावित हुए हैं औलाकी इस वक्त यमन में छिपा हुआ है। और शायद अमेरिका के खिलाफ जेहाद का प्रचार करने वाला सबसे बड़ा अंग्रेजी जानने वाला आतंकवादी है। उसके खिलाफ अमेरिकन पुलिस कार्रवाई करने की सोच रही है। इस बीच टाइम्स स्कावयर में नाकाम बम चलाने वाले व्यक्ति के संबंध में पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसे आर्थिक सहायता किसने की है। किसने उसके पेट्रोल के पैसे दिए अधिकारियों को ये तो शक हो गया है कि शहजाद की आर्थिक सहायता किसने की है लेकिन यह पता नहीं चला कि यह सहायता कितनी थी। और वह यही जानने की कोशिश कर रही है। इस बीच यह भी खबर मिली है कि टाइम्स स्कवायर पर बम चलाने वाले शहजाद 2008 के मुंबई के नसंहार के जिम्मेदार का दोस्त बयान किया जाता है अमेरिका की एबीसी न्यूज एजेंसी ने यह खबर दी है कि मुंबई की नसंहार के जिम्मेदार से शहजाद बचपन से वाकिफ था। बहरहाल टेलीविजन पर ये पता नहीं चल सका है कि कौन पाकिस्तानी है जो इस सारे षड़यंत्र का सरगना कहा जा सकता है। अजमल आमिर कसाब को मुंबई की अदालत ने फांसी की सजा दी है और उसके 7 साथी जिनमें जकीउर्रहमान लख्वी भी है जो लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर भी है। उनके खिलाफ पाकिस्तानी अदालत में कार्रवाई हो रही है। पाकिस्तानी तालिबान इस बात से इंकार करते हैं कि मोटर कार से बम चलाने की कोशिश बेशक नाकाम रही है लेकिन वो शहजाद की तारीफ करते हैं कि उसने एक शानदार काम करने की कोशिश की है। यह भी पता चला है कि शहजाद तहरीक-ए तालिबान के अध्यक्ष बैतुल्लामहसूद के बहुत नजदीकी था। स्पष्ट हो कि मैहसूद पिछले साल अमेरिकन बमबारी में हलाक हो गया था अमेरिकन टेलीविजन ने यह भी बताया है कि महसूद कबीले के लोगों में और शहजाद में दोस्ताना संबंध हैं स्पष्ट हो कि शहजाद एक पूर्व पाकिस्तानी फौजी लीडर का बेटा है। कहा जाता है कि शहजाद एक व्यक्ति मौहम्मद रैहान जो जैशमिलिटेंड संस्था का सदस्य है उसने शहजाद को पेशावर तक आने में मदद की और फिर उसके बाद उसे वजीरिस्तान और वहां के तालिबान से मिलवाया।  

Share it
Top