Home » हरियाणा » निकाय चुनाव में नियुक्त कर्मचारियों के पारिश्रमिक में वृद्धि

निकाय चुनाव में नियुक्त कर्मचारियों के पारिश्रमिक में वृद्धि

👤 | Updated on:10 May 2010 2:21 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता चंडीगढ़। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने भारतीय चुनाव आयोग की तर्ज पर राज्य विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों करवाने के लिए अपनाई गई योजना के अनुरूप पंचायती और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव कार्यें में नियुक्त कर्मचारियों की पारिश्रमिक दरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य चुनाव आयुक्त श्री धर्मवीर ने बताया कि संशोधन उपरांत पीठासीन अधिकारियों एवं गणना पर्यवेक्षक को पहले दिन के लिए 250 रुपये पारिश्रमिक दिया जायेगा, जो पहले केवल 100 रुपये था। इसी तरह मतदान अधिकारी एवं गणना सहायकों का पहले दिन का पारिश्रमिक 175 रुपये होगा, जो पहले मात्र 75 रुपये था। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का पहले दिन का पारिश्रमिक 70 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद के पत्येक दिन की पारिश्रमिक दरें पहले के समान ही रहेंगी, जिसके तहत पीठासीन अधिकारियों एवं गणना पर्यवेक्षक को 50 रुपये, मतदान अधिकारी एवं गणना सहायकों को 40 रुपये और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 25 रुपये पतिदिन पारिश्रमिक के रूप में दिये जायेंगे। उक्त पारिश्रमिक दरें पशिक्षण कक्षाओं में उपस्थित होने वाले एवं चुनाव सामग्री एकत्र करने वाले कर्मचारियों और चुनाव के दिन ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होंगी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्दों एवं गणना केन्दों में नियुक्त कर्मचारियों को पतिदिन 100 रुपये की दर से पैक किया हुआ दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा और यदि पैक भोजन उपलब्ध करवाने कोई समस्या आती है तो नकद 100 रुपये पति व्यक्ति का भुगतान किया जायेगा।  

Share it
Top