Home » उत्तराखंड » कांग्रेस भाजपा सरकार पर अनर्गल आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है ः कैलाश पंत

कांग्रेस भाजपा सरकार पर अनर्गल आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है ः कैलाश पंत

👤 | Updated on:10 May 2010 2:39 AM GMT
Share Post

ऋषिकेश (वीअ)। ग्रामीण अभियत्रण सेवा अनुश्रवण के उपाध्यक्ष कैलाश पंत ने पावर पोजेक्ट मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुये कहा  कवह जनता का ध्यान औद्योगिक पैकेज व महंगाई जैसे मुद्दे से हटाने के लिये भाजपा सरकार पर अनर्गल आरोप लगाते हुये ओछी राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने यह विचार यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त करते हुये कहा कि जब पदेष में पहली भारतीय जनता पार्टी की पहली अंतरिम सरकार बनी थी तो उस समय उसने राज्य के विकास के लिये पांच बिन्दुओं को लेकर एक ब्लू पिंट तैयार किया था जिसमे राज्य की जनता के लिये चिकित्सा, षिक्षा, जल, विद्युत व बेरोजगारी पमुख थे जिसपर भाजपा ने कार्य भी पारम्भ किया जिसका परिणाम आज जनता के सामने दिखाई दे रहा है जो लोग चिकित्सा के अभाव में सड़को पर दुर्घटना के दौरान दम तोडते थे उन्हे आज राज्य के पत्येक जिलो म sचल रही 108 एम्बूलेंस द्वारा उपचार दिया जा रहा है उन्होने कहा कि हजारों महिलाओं ने तो अपने नवजात षिषुओ को 108 में ही जन्म दिया है षिक्षा ,पेयजल व विद्युत के मामलों मे भी उत्तराखण्ड राज्य अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी आगे है यहां तक कि पूरे राज्य में जगह जगह सड़को का निर्माण तेजी से जारी है जो कि काग्रेंस का रास नहीं आ रहा है और वह ओछी राजनीति कर जनता का ध्यान विकास कार्यो से हटाकर दिषाहीन पावर पोजेक्ट व जमीन घोटालो पर आकर्शित कर गुमराह कर रही है जो कि आज सत्ता के लिये छटपटा रही है लेकिन जनता काग्रेंस के छलावे में आने वाली नही है क्योकि वह राज्य के पांचो सांसदो के कार्यो को भी देख चुकी है उन्होने कहा कि निंषका का मिषन 2012 पूरी तरह भाजपा की सरकार बनाकर सफल होगा पत्रकार वार्ता के दोरान इन्द कुमार गोदवानी, स्नेहलता षर्मा, ज्योति सजवाण, गोबिन्द अग्रवाल, अनिता ममगाई, कविता षाह, विनय उनियाल आदि उपस्थित थे।

Share it
Top