Home » उत्तराखंड » ग्राहक बनकर आए, 15 हजार चुरा ले गए

ग्राहक बनकर आए, 15 हजार चुरा ले गए

👤 | Updated on:10 May 2010 2:41 AM GMT
Share Post

देहरादून, (एनएनआई)। करनपुर बाजार स्थित परचून की दुकान में सुबह दो युवक ग्राहक बनकर पहुंचे। दुकान स्वामी से आटा-दाल व चीनी की मांग की गई। चीनी लेने अन्दर गए दुकान स्वामी जब काउंटर पर लौटे तो गल्ला खुला पाकर शोर मचा दिया। दोनो युवक गल्ले में रखी पन्दह हजार रूपए की थैली लेकर बाहर निकले और करिज्मा बाईक पर तेजी से डीएवी चौक की तरफ भाग गए। लोगों की पीछा किए जाने पर भी युवक हाथ नही लग सके। 100 नम्बर पर दी गई सूचना के बाद डालनवाला पुलिस व एसपी सिटी जगतराम जोशी भी घटनास्थल पर पहुंचे। वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। किन्तु बाईक सवार दोनो युवक साफ बच निकले थे। करनपुर निवासी राम किशोर गर्ग की करनपुर बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के सामने रामनाथ-अमरनाथ आटा चक्की के नाम से दुकान है। आटा चक्की के साथ-साथ दुकान में परूचन के सामान की पी भी की जाती है। पीड़ित राम किशोर गर्ग ने बताया कि सुबह निश्चित समय पर दुकान खोली गई थी। सवा ग्यारह बजे काले रंग की करिज्मा बाईक सवार 23-24 उम्र के दो युवक उनकी दुकान पर आए। आगे वाले युवक ने लाल रंग का हेल्मेट व जींस की पेंट पहनी थी। दूसरे युवक ने पिंक व सफेद चैक वाली टी-शर्ट व जींस की पेंट पहनी हुई थी। दुकान आकर युवकों ने दुकानदार से 5 किलो छोले, 5 किला बेसन व 5 किलो चीनी की मांग की। बेसन व छोले तोल किए गए। चीनी दुकान के अन्दर वाले कमरे में रखी थी। राम किशोर चीनी लेने के लिए अन्दर गए। शक होने पर वे बाहर आए तो देखा कि पिंक टी-शर्ट पहने युवक गल्ले से थैली निकाल रहा है। थैली में पन्दह हजार दस रूपए रखे होना बताया गया है। यह देख पीड़ित ने शोर मचाया कि थैली ले गए। शोर सुनकर सामने बहल स्वीट्स के स्वामी विजय आनन्द और मोहित आप्टीकल, कपड़ा कारोबारी मोहन कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने युवकों को पकड़ना चाहा। किन्तु युवक बाईक स्टार्ट कर तेजी से डीएवी चौक की तरफ भाग निकले। रूपए चुराकर भागते समय कुछ दूर पर युवकों की बाईक एक कार से टकराते-टकराते भी बची। दुकानदारों ने 100 नम्बर पर सूचना दी।  

Share it
Top