Home » हरियाणा » गोपाल कांडा मामले में गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

गोपाल कांडा मामले में गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

👤 | Updated on:11 May 2010 1:56 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता चंडीगढ़। इनेलो ने केन्दीय गृह मत्री पी. चिदबरम से हरियाणा के गृह राज्य मत्री गोपाल कांडा को मत्रिमण्डल से बर्खास्त करने के लिए पदेश के राज्यपाल व मुयमत्री पर अपने पभाव का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। इनेलो का एक उच्चस्तरीय पतिनिधिमण्डल इस सबन्ध में आज नई दिल्ली में पी. चिदबरम से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। पतिनिधिमण्डल का नेतृत्व इनेलो पमुख व हरियाणा के पूर्व मुयमत्री चौधरी ओमपकाश चौटाला ने किया। पतिनिधिमण्डल में इनेलो के पदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, राज्यसभा सांसद तरलोचन सिंह, ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक शेर सिंह बडशामी, पूर्व चेयरमैन डॉ. केसी बांगड़, विधायक रामपाल माजरा, कृष्ण लाल पंवार, डॉ. अशोक कश्यप, श्रीमती सरोज मोर, फूल सिंह खेड़ी, पूर्व मत्री मोहमद इलियास, सुभाष गोयल व सुरेंद दहिया सहित पार्टी के अनेक पमुख नेता शामिल थे। इनेलो पतिनिधिमण्डल ने केन्दीय गृह मत्री को गोपाल कांडा द्वारा सिरसा के लोगों पर की जा रही ज्यादतियों और पुलिस आतंक का विस्तृत ब्यौरा देने के साथ ही 3 अपैल को सिरसा में घटी घटनाआंs की भी सिलसिलेवार जानकारी दी। इनेलो पमुख ने केन्दीय गृह मत्री को बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले पांच सालों के दौरान हर मामले में सिरसा जिले की की जा रही अनदेखी को लेकर 3 अपैल को सिरसा जिले के लोगों ने बिजली-पानी संकट, बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों की ओर मुयमत्री का ध्यान दिलाने के लिए ाtपेंद सिंह हुड्डा के सिरसा दौरे के दौरान जिले में मुकमल बंद रखा था।  इस बंद को जिले के सभी नगरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर वर्ग से भरपूर समर्थन मिला और हर वर्ग के लोगों ने बंद में भाग लिया। बंद पूरी तरह से शान्तिपूर्वक था लेकिन पदेश के गृह राज्य मत्री गोपाल कांडा ने सत्ता के नशे में चूर होकर अपने सशस्त्र अंगरक्षकों व अपने भाई गोबिंद कांडा के साथ मिलकर इनेलो कार्यकर्त्ताओं पर न सिर्प हमला किया बल्कि अशोभनीय भाषा व हिंसा का शिकार बनाया। इनेलो पतिनिधिमण्डल ने केन्दीय गृह मत्री पी. चिदबरम को गोपाल कांडा द्वारा लोगों के साथ की जा रही मारपीट के फोटो व शहरवासियें को सबक सिखाने और निर्दोष लोगों पर पुलिस को लाठी-गोली चलाने के आदेश देते हुए उन्हें मां-बहन की गंदी गालियां दिए जाने सबन्धी सीडी को भी गृह मत्री को सौंपते हुए इस सबन्ध में तुरन्त उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। इनेलो पमुख ने केन्दीय गृह मत्री को यह भी बताया कि इनेलो विधायकों का पतिनिधिमण्डल इस सबन्ध में 10 अपैल को हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया से भी मिला था और उनसे गोपाल कांडा को मत्रिमण्डल से हटाए जाने की मांग की थी। इस सबन्ध में राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था। इनेलो नेताओं ने केन्दीय गृह मत्री को बताया कि गोपाल कांडा सिरसा से ही निर्दलीय पत्याशी के तौर पर चुनाव जीते थे और जिला के पुलिस पमुख मुयमत्री के इशारे पर कांडा को चुनाव जीतते ही कांग्रेसी खेमे में लेकर गए और बाद में उन्हें मत्री बनाया गया। इनेलो नेताओं ने केन्दीय गृह मत्री को बताया कि 3 अपैल को इनेलो कार्यकर्त्ता जिन्हें कांडा व उनके सहयोगियों ने हिंसा का शिकार बनाया वे अभी दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पयासरत थे लेकिन उनकी शिकायत पर कांडा व उनके साथियों पर मामला दर्ज करने की बजाय पुलिस ने इनेलो कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज कर लिया। अब इनेलो कार्यकर्त्ताओं व उनके परिवारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। 3 अपैल की घटनाओं व गोपाल कांडा के आपराधिक कृत्यों व अशोभनीय भाषा को विभिन्न चैनलों ने पसारित भी किया और लोगों ने उसे स्वयं देखा भी है। पतिनिधिमण्डल ने केन्दीय गृह मत्री को गोपाल कांडा की आपराधिक पृष्ठभूमि का भी ब्यौरा देते हुए उसे पदेश के माथे पर कलंक बताया और जनरल डायर की तरह लोगों पर गोली चलाने का आदेश देने वाले गोपाल कांडा को तुरन्त मत्रिमण्डल से बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए पी. चिदबरम से इस मामले में तुरन्त हस्तक्षेप किए जाने का आग्रह किया।  

Share it
Top