Home » हरियाणा » तहसीलदार ने छायाकार व पत्रकारों से हाथ जोड़ कर मांगी माफी

तहसीलदार ने छायाकार व पत्रकारों से हाथ जोड़ कर मांगी माफी

👤 | Updated on:11 May 2010 1:57 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता हिसार। पत्रकारों व छायाकारों के साथ गत दिवस पहले पंचायत भवन में आदमपुर के तहसीलदार दिलबाग सिंह गोदारा द्वारा दुर्व्यहार करने के बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सभी पत्रकारों व छायाकारों ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर में सतपाल श्योराण की अध्यक्षता में हिसार पैल क्लब द्वारा सांकेतिक धरना दिया। धरने के दौरान हरियाणा  राजस्व यूनियन केअध्यक्ष राजेश खयालिया मौजूद थे।उन्होंने तहसीलदार दिलबाग सिंह गोदारा की तरफ से पत्रकारों वे  समक्ष मांग कि तहसीलदार दिलबाग सिंह गोदारा पत्रकारों के साथ उनके द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से काफी शर्मिंदा है और सभी पत्रकारों के समक्ष आकर माफी मांगना चाहते है। इसके बाद सभी पत्रकारों ने तहसीलदार     द्वारा माफी मांगने की बात पर विचार-विमर्श किया साथ ही जिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया उनसें भी इस बात पर चर्चा कि जिसके बाद फैसला लिया गया कि तहसीलदार को माफ कर दिया जाए। जिसके कारण तहसीलदार गोदारा धरना स्थल पर पहुंचे और सभी पत्रकारों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और आगे से फिर कभी किसी से भी दुर्व्यवहार न करने के बात कही। मालूम हो कि पुलिस ने छायाकार राजसोनी की शिकायत पर आदमपुर के तहसीलदार दिलबाग सिंह के खिलाफ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया था। इस मौके पर पवीन कुमार, शशी नैयर, महेश, सजंय, रोहित, मुकेश सोढी, पवन राठी, इकबाल, राज पराशर, सुरेश सहारण, कुलश्रेष्ठ, वेदपकाश पाठक, अरुणेश, शमशेर सैनी, राजेश्वर बैनीवाल, रमेश गोदारा सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।  

Share it
Top