Home » हरियाणा » आचार्य महापज्ञ का देहावसान पूरे राष्ट्र की क्षति ः सर्राफ

आचार्य महापज्ञ का देहावसान पूरे राष्ट्र की क्षति ः सर्राफ

👤 | Updated on:11 May 2010 1:58 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता भिवानी। तेरापंथ जैन धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरू, पेक्षाध्यान साधना के जनक और अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महापज्ञ का देहावसान केवल जैन धर्मावलंबियों की नहीं अपितू पूरे राष्ट्र की क्षति है। वे एक जिज्ञासु व चिंतक पवृत्ति के, शांत एवं सौम्य पकृति के समाज को दिशा देने वाली महान आत्मा थे। उनकी राष्ट्र सेवाओं को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय सम्मान भी पदान किया गया था। वे पंचशील के सिद्धांतों को मामने एवं उनका पचार-पसार करने वाले राष्ट्रसंत थे। यह बात भाजपा के विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने जैन धर्मगुरू आचार्य महापज्ञ को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यक्प किये। आचार्य महापज्ञ को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में कर्नल मंगल सिंह, कैप्टन बनी सिंह, सुभाष जिंदल एडवोकेट, गोबिन्द पसाद चतुर्वेदी, अतुल कुमार, आकाश अरोड़ा, पेम बेरीवाल, मोहित गोयल, अमन गर्ग, सत्यनारायण गुज्जर,  पप्पू रूपगढ़िया, सुरेन्द गुप्ता, बबलू,करतार सिंह तथा होशियार सिंह सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता    शामिल है।  

Share it
Top