Home » राजस्थान » जीसीआई एज्यूकेशन शाखा का शुभारम्भ

जीसीआई एज्यूकेशन शाखा का शुभारम्भ

👤 | Updated on:11 May 2010 2:09 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता कोटपूतली। राजस्थान का पहला विजुअल बेस एज्यूकेशन इंस्टीट्यूट जीसीआई एज्यूकेशन पाईवेट लि. की शाखा  का उद्घाटन शहर के लालकोठी स्थित भगवती टावर के समीप सोमवार को किया गया। संस्था का उद्घाटन एलबीएस कालेज के पाध्यापक डा.रणजीत सिंह यादव एवं डा.बलबीर सिंह ने फीता काटकर किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक रवि शर्मा ने बताया कि जीसीआई एज्यूकेशन राजस्थान का पहला विजुअल बेस एज्यूकेशन है। आईटी के क्षेत्र में तेजी से अपने पैर पसार रही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य नई जन चेतना और शिक्षा को बढक्वावा देना है। रवि शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में राजस्थान व अन्य राज्यों के चुनिंदा शहरों में ही इस संस्था की शाखाएं मौजूद हैं। किन्तु वर्ष 2011 तक समूचे भारत में 4 हजार शाखाएं खोलने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर शाखा के पधान संचालक नरेन्द यादव एवं महेन्द यादव, करण सिंह, केशव सिंह, भवानी सिंह, विरेन्द कुमार सहित अनेक लोगों ने मुकेश माथुर (एचआर) सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।  

Share it
Top