Home » राजस्थान » बीपीएल परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा की ऐतिहासिक पहल -गरासिया

बीपीएल परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा की ऐतिहासिक पहल -गरासिया

👤 | Updated on:11 May 2010 2:09 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता उदयपुर। राज्य के खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले 36 लाख बीपीएल परिवारों का अन्न सुरक्षा योजना का लाभ पहुंचाने के लिए आरम्भ की गई इस नई योजना से अपना जीवन खुशहाल बनाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने बजट भाषण में बीपीएल परिवारों को दो रुपए पतिकिलो की दर से 25 किलो गेहूं पतिमाह देने की की गई घोषणा के अनुसार आज उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री मांगीलाल गरासिया ने अन्न योजना का शुभारंभ किया। मजेदार बात यह कि अन्न सुरक्षा योजना का शुभारम्भ करने के लिए जिला पशासन की ओर से चेटक स्थित लवकुश स्टेडियम के बाहर खुले पांगण में अस्थायी तौर पर बनाये गये पांडाल को खचाखच भरने के लए मंत्री गरासिया के गृह क्षेत्र गोगुंदा, मावली एवं गिर्वा क्षेत्र से ग्रामीणों को घेरकर लाया गया। मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास अपनी व्यस्तता के कारण समारोह आरम्भ होने से पूर्व आचार्य महापज्ञ के महापयाण पर सार्वजनिक रूप से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर चित्तौडक्वगढक्व के लिए रवाना हो गई। जिला पशासन की ओर से जिला कलक्टर आनंद कुमार ने इस महती योजना पर पकाश डालते हुए इसकी ईमानदारी से कियान्विति पर जोर दिया। अंत में जिला रसद अधिकारी हिम्मतसिंह भाटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।  

Share it
Top