Home » राजस्थान » भीलवाडक्वा के लिये तीसरी वॉटर टेन होगी शीघ्र शुरू

भीलवाडक्वा के लिये तीसरी वॉटर टेन होगी शीघ्र शुरू

👤 | Updated on:11 May 2010 2:10 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता जयपुर । भीलवाडक्वा के लिये तीसरी वॉटर टेन जल्दी ही शुरू हो जायेगी। जन स्वास्थ्य अभियॉंत्रिकी विभाग के साथ रेल्वे पशासन ने भी इसके पयास तेज कर दिये है। जन स्वास्थ्य अभियॉंत्रिकी विभाग के मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) एम.के.एम. जोशी ने बताया कि कोटा से भीलवाडक्वा 72 वैगन की तीसरी वॉटर टेन शुरू करने के लिये राज्य सरकार की रेल्वे पशासन से बातचीत हो चुकी है वॉटर टेन के शीघ्र ही शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोटा से भीलवाडक्वा 72-72 वैगन की दो वॉटर टेन पतिदिन पहुच रही है। रेल द्वारा यहॉं 28.40 लाख लीटर पानी पहुचाया जा रहा है। तीसरी वॉटर टेन शुरू हो जाने से इसमें 14.40 लाख लीटर का इजाफा होगा। भीलवाडक्वा शहर में गोवटा बांध से 17 लाख लीटर पानी सडक्वक परिवहन द्वारा भी लाया जा रहा है। मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) ने बताया कि पाली जिले के सोजत रोडक्व एवं आस पास के गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिये जवाई बांध से सोजत रोडक्व 72 वैगन की एक वॉटर टेन शुरू हो गई है इसके द्वारा 14.40 लाख लीटर पानी पतिदिन सोजत रोडक्व आ रहा है।  

Share it
Top