Home » राजस्थान » दोहरी रेल लाइन के लिए होगा सर्वे

दोहरी रेल लाइन के लिए होगा सर्वे

👤 | Updated on:11 May 2010 2:10 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता जोधपुर। लूणी व भगत की कोठी के बीच सिंगल ट्रैक होने के कारण ट्रेनों के संचालन में हो रही दिक्कत अब खत्म हो जाएगी। रेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद रेलवे के निर्माण विभाग ने इस खण्ड में दोहरी रेल लाइन के लिए सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है। चार लाख रूपए खर्च कर सबसे पहले इस लाइन की ड्राइंग तैयार की जाएगी। इस खण्ड में दोहरी रेल लाइन (दो ट्रैक) होने के बाद ट्रेनों का संचालन सुगम हो जाएगा। खासकर, समदडक्वी-भीलडक्वी खण्ड शुरू होने के बाद लूणी व जोधपुर के बीच यातायात बहुत व्यस्त होगा। खासकर, मालगाडियों की आवाजाही बढक्वने से पैसेंजर ट्रेनों को कॉसिंग के चक्कर में बीच के स्टेशनों पर काफी देर तक इंतजार में खडक्वे रहना पडक्वता है। दोहरी लाइन होने से पैसेंजर गाडियों के संचालन में सुधार होगा। रेलमंत्री ने वित्त वर्ष 2010-11 के लिए बजट में पावधान करते हुए भगत की कोठी-लूणी लाइन वे दोहरीकरण को हरी झण्डी दी थी। करीब 28 किलोमीटर लंबी इस पटरी पर 97.36 करोडक्व रूपए खर्च होंगे। नए वित्त वर्ष में इसके लिए 4 करोडक्व रूपए आवंटित हैं। इसमें से इस खण्ड के स्टेशनों से जानकारी जुटाते हुए सर्वे कराया जाएगा। सर्वे में लूणी व भगत की कोठी के बीच के स्टेशनों के यार्ड, पुल और जमीन का ब्योरा जुटाया जाएगा। सर्वे अगस्त तक पूरा होने की संभावना है। इधर, रेलवे निर्माण विभाग के मुख्य पशासनिक अधिकारी संतोख सिंह का कहना है कि रेल मंत्रालय ने योजना स्वीकृत करने के बाद इस खण्ड में दूसरी लाइन का कार्य निर्माण विभाग को सौंपा था। अब रेल मंत्रालय ने इस योजना को निजी एजेंसियों के लिए भी खुला रखा है। लेकिन निर्माण विभाग को इस बारे में अभी कोई निर्देश नहीं मिले हैं। निर्माण विभाग अपना आवंटित काम शुरू कर रहा है।

Share it
Top