Home » द्रष्टीकोण » क्या फैसल शहजाद तालिबान का चेला था?

क्या फैसल शहजाद तालिबान का चेला था?

👤 | Updated on:11 May 2010 2:34 AM GMT
Share Post

न्यूयार्प में नाकाम बम धमाके की खबर ने अमेरिकन सरकारी हलकों में बड़ी हद तक बेचैनी पैदा करके रख दी है और अब यह सवाल किया जा रहा है कि टाइम्स स्क्वायर पर बम फेंकने वाला शहजाद तालिबान के साथ तो मिला हुआ न था। दो दिन तक शहजाद की कोशिशों का अध्ययन करने के बाद अमरीकन अधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे है कि पाकिस्तानी तालिबान शहजाद को पिछले कई माह से ट्रेनिंग दे रहे हैं और उसका नतीजा यह हुआ कि वे उनकी बातों में आकर पूरी तरह आतंकवादी बन गया। वाशिंगटन के सरकारी हलकों का कहना है कि उन्हें इस बात का शक हो रहा है कि शहजाद पाकिस्तानी आतंकवादियों के चक्कर में फंस गया है इसलिए उसने न्यूयार्प के मैनहट्टन चौराहे पर बम फेंकने की कोशिश की। जो लोग मामले की तहकीकात कर रहे हैं उनका कहना है कि वह इस वक्त कुछ न बताएंगे कि वह किस नतीजे पर पहुंचे हैं अमरीकन अधिकारी यह बता नहीं रहे कि शहजाद से बातचीत करके वह किस नतीजे पर पहुंचे हैं उनका कहना है कि अगर शहजाद से हासिल की हुई सूचनाओं को लोगों के सामने पेश कर दे तो जो उम्मीदें उन्होंने शहजाद से लगा रखी है उसको पूरा करने में रुकावट पैदा हो सकती हैं इसलिए यह लोग अभी कुछ बताने को तैयार नहीं। एक बात जिसकी अमरीकन पुलिस जबरदस्त तहकीकात कर रही है वह यह है कि शहजाद को  अपनी नई मोटरकार और दुबई तक जाने के लिए हवाई टिकट लेने के लिए रुपया किसने दिया है उनका कहना है कि अगर उन्हें यह मालूम हो जाए तो एक की बजाय दो बर्रे आजमों में आतंकवादियों के ठिकानों का पुलिस को काफी से ज्यादा पता चल जाएगा। देखने की बात यह है कि अमरीका को कितनी कामयाबी मिलती है। यूरोप के दिलचस्प लोग मानना पड़ेगा कि यूरोप में बड़े दिलचस्प और अजीबो-गरीब लोग रहते हैं। आज से कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि 90 वर्षीया दादी ने अपने बेटे से बच्चा हासिल करने की कोशिश की है उसका कहना है कि वह नहीं चाहती कि उसकी जो दौलत है वह गैरों की हाथ में जाए इसलिए उसने अपना बेटा पैदा करने की गरज से अपने मौजूदा बेटे से संभोग किया है। उससे जो बच्चा पैदा होगा उस दौलत का मालिक होगा। अब इसी तरह की एक हैरतअंगेज खबर मिली है। बयान किया जाता है कि एक अस्सी वर्षीय बूढ़ा अपनी बिल्ली पर फिदा है और हर रात उसे अपने साथ सुलाता है बिल्ली को जब सर्दी महसूस होती है तो वह म्याऊं-म्याऊं करती हैं और यह व्यक्ति जागकर उसे सीने से लगा लेता है और उससे प्यार की बातें करता है और बिल्ली भी उससे चिपटी रहती है। जो व्यक्ति उस बिल्ली से प्यार करता है वह एक जर्मन बताया जाता है और वह चाहता है कि यह बिल्ली दम तोड़ दे वह उससे शादी कर ले कहा जा रहा है कि एक पादरी उन दोनों की शादी कराने आया और जब वह बिल्ली से सवाल करता तो वह म्याऊं-म्याऊं करके जवाब देती। जिस पर पादरी यह समझता कि वह शादी के लिए तैयार है। चुनांचे वह शादी की रस्म पूरी करके दोनों को आशीर्वाद देकर चला गया। स्वीडन की राजधानी कोपनहेगन की  एक दिलचस्प खबर है कि वहां नौजवानों को एक दूसरे के नजदीक लाने के लिए खास व्यवस्था की गई है। सरकार की तरफ से जो बसें चलती हैं उन पर आखिरी सीट पर `बैठकर प्यार कर लो’ लिखा होता है इसलिए दोनों सीटों पर नौजवान लड़का-लड़की के अलावा कोई और नहीं बैठता इस तरह उस कंपनी की 103 बसे नौजवान लड़के और लड़कियों को एक दूसरे से मोहब्बत करने में मददगार साबित हो रही है।    

Share it
Top