Home » हरियाणा » नप चुनाव : उम्मीदवार को चुनाव चिह्न आवंटित

नप चुनाव : उम्मीदवार को चुनाव चिह्न आवंटित

👤 | Updated on:12 May 2010 1:04 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता कुरुक्षेत्र। जिला की थानेसर नगर परिषद तथा पिहोवा, शाहबाद, लाडवा नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए खड़े उम्मीदवारों को चुनाव चिहन् भी अलाट कर दिए गए हैं। ये सभी उम्मीदवार अपने-अपने चुनाव चिहनों पर चुनाव लड़ेंगे। थानेसर नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी व उप-मण्डलाधीश श्री हरीश चंद जैन ने बताया कि वार्ड न. एक से अमरजीत को तीर कमान, जसवंत कौर को साईकिल, महेंद पाल को जग, रोशनलाल को उदयमान सूर्य, हरिराम को छाता चुनाव चिहन् दिया गया है। वार्ड न. 2 से इंदु बजाज को  उदयमान सूर्य, जगमती को कार, बिमला को साईकिल, साना देवी को छाता, वार्ड न. 3 से गौरव शर्मा को तीर कमान, गुलशन को साईकिल, नितिन को शंख, राजेश कुमार को उदयमान सूर्य, वार्ड न. 4 से नरेंद शर्मा को तीर कमान, राजपाल को उदयमान सूर्य, वीरेंद को छाता, वार्ड न. 5 से अनिता को शंख, दीपक कुमार को छाता, वार्ड न. 6 से निर्मल गुफ्ता को साईकिल, प्रीति कोहली को उदयमान सूर्य,  मीना को छाता, वार्ड न. 7 से कृष्णा रानी को छत का पंखा, कुसुम लता को टेलीविजन, दर्शनी देवी को तीर कमान, मीना को उदयमान सूर्य, सपना को जीप, सुनीता को साईकिल, सीमा देवी को गुलाब का फूल, वार्ड न. 8 से अतर सिंह को गुलाब का फूल, गोपाल को टेलीविजन, भूपेंद को तीर कमान, मेहर सिंह को शंख, राजकुमार को उदयमान सूर्य, संतोश को छाता, श्यामसुंदर को साईकिल का चुनाव चिहन दिया गया है।           इसी प्रकार वार्ड न. 9 से कमलेश रानी अनेजा को साईकिल, कमलेश रानी वधवा को स्कूटर, निशा रानी को उदयमान सूर्य, ममता को शंख, वार्ड न. 10 से पूर्णजीत सिंह को टेलीविजन, प्रभुदयाल को कार, मंगत राम को तीर कमान, महेंदकुमार को उदयमान सूर्य, रामस्वरूप को साईकिल, रविंद कुमार को टेलीविजन, सुशील को छाता, वार्ड न. 11 से गोवर्धन दास को तीर कमान, मोहित गुफ्ता को कार, राजकुमार को गुलाब का फूल, रामअवतार को उदयमान सूर्य, रोशन को छाता, वार्ड न. 12 से कमलेश को तीर कमान, कमलेश रानी को गुलाब का फूल, विजयलक्ष्मी को कार, सत्या देवी को हाथी, सरोज बाला को हल, सींदर कौर को उदयमान सूर्य, संतोश को जीप, वार्ड न. 13 से गणेश खोसला को साईकिल, दरबार सिंह को उदयमान सूर्य, सुरेश भारद्वाज को छाता, वार्ड न. 14 से कर्ण सिंह को टेलीफोन, पवन यादव को कांच का गिलास, प्रीतम सिंह को शंख, मोहनलाल को उदयमान सूर्य, मधु सूदन को सिलाई मशीन, सतीश शर्मा को साईकिल, सोमनाथ को छाता, वार्ड न. 15 से राकेश कुमार को उदयमान सूर्य, लक्ष्मण दास को तीर कमान, विशाल शर्मा को शंख, सुल्तान सिंह को छाता, शेर सिंह को साईकिल, हरिन्द पाल को कांच का गिलास का चुनाव चिहन दिया गया।  

Share it
Top