Home » राजस्थान » सरकार कर रही छलावा-भाजपा

सरकार कर रही छलावा-भाजपा

👤 | Updated on:13 May 2010 12:45 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने बीपीएल परिवारें के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना को गरीबें के साथ छलावा करार दिया है। भाजपा का कहना है कि इससे गरीब को 95 रुपए प्रतिमाह का नुकसान होगा। इस प्रकरण में पूरी जांच करने के लिए भाजपा विधायकों की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो जल्दी ही अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को देगी।  भाजपा ने इस योजना के जरिए राज्य सरकार को गरीबों का हक छीनकर झूठी वाहवाही लूटने वाली सरकार बताया है। इसके लिए भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव वसुंधरा राजे ने तीन विधायकें के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद गरीबो को न्याय दिलाने की रणनीति बनाई जाएगी। भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेन्द राठौडक्क ने बताया कि बिना राशन कार्ड बने राज्य सरकार मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना को शुरू कर केवल दिखावा कर रही है। उन्हेंने कहा कि सरकार ने इस योजना में तीन माह की देरी कर गरीबें का पहले हक जमा किया है और बाद में इस योजना को शुरू किया है। राठौडक्क  ने कहा कि सरकार बीपीएल परिवारें को 35 किलें गेंहू की एवज में 25 किलें गेंहू का वितरण कर रही है। इससे गरीबों को इस योजना का लाभ तो दूर 35 किलें गेंहू खरीदने के लिए 95 रुपए अधिक और देने पडेक्कगे। राठौडक्क ने कहा कि बीपीएल परिवारें के अन्याय के साथ ही सरकार ने एपीएल परिवारें को रियायती दर पर दिए जाने वाले गेंहू में 14180  क्विंटल की कमी कर दी है। उन्हेंने पिसाई के नाम पर एपीएल परिवारें से प्रति किलें गेंहू पर 2 रुपए ज्यादा लेने का आरोप लगाया है।  

Share it
Top