Home » राजस्थान » विधानसभाध्यक्ष ने गांवों का दौरा कर जनसमस्याएं सुनी

विधानसभाध्यक्ष ने गांवों का दौरा कर जनसमस्याएं सुनी

👤 | Updated on:13 May 2010 12:48 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता सीकर। विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द सिंह शेखावत ने  नीमकाथाना तहसील क्षेत्रान्तर्गत तेरह गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। मु?य रूप से बिजली व पानी की समस्याओं से ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया जिनके सयमबद्व निस्तारण के निर्देश उन्होंने मौके पर ही स?बन्धित अधिकारियों को दिये।        गाडराटा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्रवेशोत्सव में विधानसभाध्यक्ष ने नव नामांकित तीन छोटे बच्चों राजबाला, अंकित व राहुल का तिलकार्चन व मालार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास का मु?य द्वारा शिक्षा के माध्यम से ही खुलता है।  उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे स्कूल जाने योग्य अपने सभी बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प लेवें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके समक्ष जो समस्याएं रखी गई है उनका वे शीध्र ही निराकरण कराएंगे। विधानसभाध्यक्ष ने इस गांव में स्कूल के निकट स्काउट-गाइड कार्यक्रमान्तर्गत पक्षियों के लिए परीण्डा बांध कर 15 परीण्डे लगाने के लक्ष्य की शुरूआत की। गाइडर अंजना वर्मा भी इस मौके पर मौजूद थी। लादी का बास पंचायत की सरपंच कस्तूरी देवी, क्षेत्र की पंचायत समिति सदस्या संतरा देवी, जिला परिषद के ए.सी.ई.ओ. गिरधारी लाल कटारिया, तहसीलदार श्रीमती कुन्तल बिश्नोई, विद्युत निगम के अधिशासी अभियन्ता बी.एस.रत्नू, विकास अधिकारी शफाक उल्ला खान व सा.नि.वि. के सहायक अभियन्ता फतेह सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी स्थानीय जन प्रतिनिधि व ग्रामीण स्त्राr-पुरूष भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

Share it
Top