Home » राजस्थान » शहीद सुरेश चन्द की सैनिक सम्मान से अन्त्येष्टि

शहीद सुरेश चन्द की सैनिक सम्मान से अन्त्येष्टि

👤 | Updated on:13 May 2010 12:49 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता  सीकर। सीकर जिले की फतेहपुर तहसील के ढांढक्कण गांव में मंगलवार को शहीद हवलदार सुरेश चन्द की अन्त्येष्टि पूर्ण राजकीय सम्मान से की गई। शहीद की पार्थिव देह पर जिला कलेक्टर जी.एल.गुफ्ता, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, उपखण्ड अधिकारी फतेह मौहम्मद खान, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर जी. सुखराम व शहीद वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रामदेवा राय बिजारणिया सहित अन्य अनेक गौरव सेनानियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीणों ने पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस व सेना की संयुक्त टुकडिक्कयों ने शहीद के सम्मान में सलामी दी और हवाई फायर किये। हवलदार सुरेश चन्द 8 मई को प्रात: 8.45 बजे सियाचीन ग्लेशियर बैस कैम्प में शहीद हुये। वे जुलाई 1986 में 14 जाट रेजीमेंट में भर्ती हुये थे। उनके पिता भानाराम का 6 वर्ष पूर्व निधन हो चुका था। वे अपनी माता श्रीमती नारायणी देवी के निधन पर पिछले माह ही गांव आये थे।  

Share it
Top