Home » रविवारीय » बर्न संगीत पेमियों को थिरकाने के लिए ला रहे हैं `डीजे साशा'

बर्न संगीत पेमियों को थिरकाने के लिए ला रहे हैं `डीजे साशा'

👤 | Updated on:13 May 2010 1:48 AM GMT
Share Post

  संगीत के आविष्कारी प्लेटफॉर्म लाभ उ"ाते हुए कोका कोला के दुनियाभर में सफल एनर्जी ड्रिंक बर्न अब भारत में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिपाप्त डीजे साशा को ला रहे हैं जो देश के तीन शहरों में अपनी पस्तुति देंगे। एक विशेष लोकार्पण समारोह में डीजे साशा और कोका कोला इंडिया के उपाध्यक्ष, मार्केटिंग रिकार्डो फोर्ट ने बर्न मिक्स सीडी पेश की जिसमें अपनी तरह की ऑन लाइन पहल में शामिल संगीत पेमियों के इलैक्ट्रॉनिक्स ट्रैक्स को चुना गया। इसमें उपभोक्ताओं को अपनी पतिभा और रचनात्मकता दिखाने का अवसर दिया गया। ऑन लाइन वोटिंग के जरिए 9 गीत चुने गए और इन्हें बर्न मिक्स सीडी में संजोया गया। आयोजन में डीजे सहज बख्शी को भी पेश किया गया जो बर्न मिक्स सीडी के उदीयमान सितारे बनकर उभरे। यह विशेष अभियान सामाजिक रूप से सकिय और साहसी युवकों के लिए शुरू किया गया है जो नई ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं। डीजेइंग की अवधारणा को लोकपिय बनाने के लिए इस अभियान में डीजे और संगीत समुदाय के 10,000 से अधिक युवाओं तक पहुंच बनाने का लक्ष्य है। बर्न मिक्स सीडी के लॉन्च के मौके पर डीजे साशा ने कहा, ''मैं दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर में एनर्जी ड्रिंक बर्न द्वारा पायोजित बर्न डीजे साशा टूर के सिलसिले में भारत आने पर खुद को रोमांचित महसूस कर रहा हूं। ये तीनों ही शहर अपनी खास, जोरदार और सकिय नाइट लाइफ के चलते दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके हैं। मैं इन शहरों में अपने टूर को लेकर वाकई उत्साहित हूं।`` जोश भरने की भावना के साथ डीजे साशा संगीत पमियों को अपने जोरदार हिट ट्रैक्स से थिरकाया। तीन शहरों के इस टूर के तहत डीजे साशा 5 मई को एफ बार, दिल्ली में, 6 मई को ब्लू फॉग में और 7 मई को ई जोन, बंगलौर में पेश किया। कोका कोला इंडिया के उपाध्यक्ष-मार्केटिंग रिकार्डो फोर्ट ने कहा, ``बर्न कोका कोला कम्पनी का दुनियाभर में सफल एनर्जी ड्रिंक है। बर्न ने हमेशा संगीत और फैशन के प्लेटफॉर्म का लाभ उ"ाते हुए युवाओं से जुड़ने का पयास किया है। बर्न मिक्स और तीन शहरों के डीजे साशा टूर के मौके के जरिए भी यही कोशिश की जा रही है। ताजा पहल में बर्न सामाजिक रूप से सकिय और साहसी युवाओं को जोड़ने का पयास करेंगे। इसके अलावा बर्न मिक्स सीडी ने देश की उदीयमान डीजेइंग पतिभाओं को पेश किया है। मुझे यकीन है कि यह समूची पहल देश के नए जमाने के सामाजिक रूप से सकिय युवाओं को पसंद आएगी।'' डीजे साशा ने मल्टीपल यूके चार्टिंग सिंगल्स तैयार किए हैं और मैडोना और कैमिकल ब्रदर्स जैसे कलाकारों के रिमिक्स ट्रैक्स भी बनाए हैं। साशा के फेलिक्स दा हाउसकैट्स के रिमिक्स ``वॉचिंग कार्स गो बाई'' को 2004 में ग्रैमी के लिए नोमिनेशन मिला था। बर्न मिक्स ऑन लाइन उपभोक्ताओं के लिए एक अनू"ाr पहल थी जिसमें उन्हें tttण्इनतदींजवनतण्बवउ पर लॉग करना था ताकि वे अपने मूल इलैक्ट्रॉनिक्स ट्रैक्स अपलोड कर सकें। यह पहल 19 अपैल से 2 मई के बीच चलाई गयी। इसकी पविष्टियों को स्कीन करने के बाद उसी वेबसाइट पर डाल दिया गया। इस पर ऑन लाइन वोटिंग करायी गयी जिसमें विजेता रहे आ" गीतों को बर्न मिक्स सीडी में समाहित किया गया। बर्न वाहन ः जाने माने ऑटोमोबाइल डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को बर्न ने पेरणा दी और उन्होंने पीमियम एनर्जी ड्रिंक बर्न की खूबियों -मर्दानगी, दमदार छवि, ऊर्जावान और जोरदार खूबियों से मेल खाती हुई कार डिजाइन की। कार की बॉडी पर बर्न की अनोखी धधकती ज्वाला वाली आइकोनॉग्राफी ने कार का आकर्षण और बढ़ाया है। बर्न क्यूरेट कुदरती रचनात्मकता जगाने की अनू"ाr पहल थी। इस पहल में दिल्ली और मुम्बई की फैशन पतिभाओं को   बर्न कैन से पेरित हॉट कॉस्ट्यूम रचने के लिए आमंत्रित किया गया। फैशन समुदाय में लोकपिय ब्रांड बनने के मकसद से बर्न क्यूरेट को दिल्ली और मुम्बई के डिजाइन कॉलेजों में पेश किया गया। फरवरी, 2010 से शुरू हुई इस पहल में बर्न पेरित पविष्टियां आमंत्रित की गईं। जाने माने ऑटोमोबाइल डिजाइनर दिलीप छाबड़िया, फैशन डिजाइनर अभिषेक गुप्ता और अविनाश पंत-निदेशक, मार्केटिंग स्टिल्स, कोका कोला इंडिया की ज्यूरी ने विजेताओं का चयन किया। एनआईएफटी, दिल्ली और एनआईएफटी, मुम्बई की विजेता टीमों को 50,000 रुपये के    ईनाम दिए गए। उनके डिजाइनों को विल्स इंडिया लाइफस्टाइल फैशन वीक और लैक्मे इंडिया फैशन वीक में भी पेश किया गया।     वीर अर्जुन  

Share it
Top