Home » द्रष्टीकोण » अमेरिका को तालिबान की वार्निंग

अमेरिका को तालिबान की वार्निंग

👤 | Updated on:18 May 2010 2:22 AM GMT
Share Post

इस्लामाबाद की खबर है कि पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने अमेरिका को वार्निंग दी है कि वह जल्द ही जलता हुआ नजर आएगा। जब वह लोग पाकिस्तान की सरकार का तख्ता पलट कर रख देंगे। अमेरिका को इस बात का यकीन है कि पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादी अलकायदा के साथ मिलकर पाकिस्तान के सरहदी इलाकों में एक मई के दिन न्यूयार्प के टाइम्स स्क्वायर पर हमले में शामिल थे। अंजीम तारिक जो पाकिस्तानी तालिबान का तर्जुमान है, एक वीडियो में अपनी जिम्मेदारी को दोहराया और कहा कि उनकी तहरीक से यह साबित होता है कि अमेरिका इन हालात का कभी सोच भी न सकता था जो उन्होंने बना रखे थे। बहरहाल तारिक मियां का दावा है कि अमेरिकन कभी यह सोच भी न सकते थे कि उनके लिए क्या प्लान तैयार किए जा रहे हैं। हक तो यह है कि बारुद से भरी हुई एक गाड़ी में धमाका होना था जो न हो सका। ऐसा होने पर तमाम अहम फौजियों का किला कूमा भी हो जाना था। उसके साथ ही अमेरिका जलता हुआ नजर आता। तारिक यह सब कुछ उर्दू में बयान कर रहा था। उसने यह भी बताया कि अमेरिका के जितने साथी हैं उनकी किस्मत में भी यही कुछ लिखा हुआ है। न्यूयार्प की खबर है कि तीन पाकिस्तानियों ने जिन्होंने टाइम्स स्क्वायर में बम चलाने के लिए फैसल शहजाद को चुन रखा था, उन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनका एक साथी पाकिस्तान में नजरबंद किया गया है। इन तीन पाकिस्तानियों में से दो को बूस्टन में गिरफ्तार किया गया था और तीसरे को मीन के नजदीक गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारियां शहजाद के टाइम्स स्क्वायर में बम धमाका करने की कोशिश के बाद हुई थी। बयान किया जाता है कि एफबीआई के लांग आइलैंड में दाखिल होकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ इल्जाम है कि उन्होंने शहजाद को टाइम्स स्क्वायर में बम धमाका करने में मदद दी थी। गिरफ्तारियों का यह सिलसिला आतंकवादियों के खिलाफ अमेरिकन कार्रवाई का एक हिस्सा समझा जा रहा है। यह खबर भी है कि शहजाद का एक साथी पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने एक मई के नाकाम बम धमाके की तफ्सील पेश की है। अधिकारियों का कहना है कि उनके गुमान में भी यह बात न थी कि टाइम्स स्क्वायर में जो गाड़ी पकड़ी गई है, वो बारुद से भरी होगी, इसे लांग आइलैंड के लोगों ने यह देखना था, इसी तरह अमेरिका के लोगों ने भी। अमेरिकनों की खुशकिस्मती थी कि यह बारुद से भरी गाड़ी समय रहते अधिकारियों की निगाह में आ गई और एक बड़ा धमाका होने से बच गया।  

Share it
Top