Home » उत्तर प्रदेश » नवागढ़ में आस्था का महाकुम्भ 29 से होगा शुरू

नवागढ़ में आस्था का महाकुम्भ 29 से होगा शुरू

👤 | Updated on:22 Jan 2016 12:20 AM GMT
Share Post

 वीर अर्जुन संवाददाता ललितपुर। जनपद के सुदूर अचंल अतिशय क्षेत्र नावगढ एवं पाचीन जैन मंदिर पाली में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की व्यवस्थाओं की पशासनिक समीक्षा कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने करते हुए कहा इसमें सडक पहुचमार्ग, विजली स्वास्थ पेयजल एवं सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्थाए रहेगी। उन्होने जिला स्तर पर अधिकारियों से विभागवार समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए जिससे मेले में किसी पकार की असुविधा न हो सके। नवागढ क्षेत्र के महामंत्री पवीण जैन झांसी ने 29 जनवरी से पारम्भ होने वाले महोत्सव के दौरान आवागमन हेतु महरौनी सौजना एवं नवागढ पहुचमार्ग की मरम्मत किए जाने, महोत्सव के दौरान समुचित विद्युत आपूर्ति आयोजन स्थल पर एवं स्वास्थ चिकित्सा व्यवस्थाए मुहैया कराने की बात रखी। मेला में पेयजल आपूर्ति एवं साफ सफाई हेतु  कमेटी के अध्यक्ष महेन्द जैन बडागांव एवं क्षेत्र के मंत्री सनत जैन एडवोकेट ने ध्यानाकर्षित किया। पाली में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक की व्यवस्थाओं के संबंध में जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने घटवार मार्ग की मरम्मत कराए जाने एवं मेला स्थल की व्यवस्थाए समुचित किए जाने की मांग की। इस मौके पर जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार के अतिरिक्प पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी मिथलेश त्रिवेदी के अतिरिक्प मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी महरौनी, पाली समेत पीडव्लूडी,विद्युत पेयजल संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलव रहे अतिशय क्षेत्र नवागढ में सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज एवं कस्वा पाली में गणाचार्य विरागसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में 29 जनवरी से पंचकल्याणक पतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हैजिसमें दूरांचलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ साथ भारत सरकार एवं उत्तर पदेश सरकार के मंत्रीगण, महामहिम राज्यपाल समेत राजनेताओं के पहुचने की संभावना है। आस्था के इस महाकुम्भ की व्यवस्थाओं में जैन समाज सकियता से जुटी हुई है। इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से पाली समाज के अध्यक्ष अनिल जैन रसिया, ऋषभ जैन झांसी, अक्षय अलया, पदीप जैन पाली समेत अनेक लोग मौजूद रहे।         अमर शहीद पं.गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवागढ पतिष्ठा महोत्सव समिति के महामंत्री पवीण जैन ने कहा जनपद के सौजना अन्तर्गत इस महामहोत्सव में सानिध्यता हेतु आचार्य ज्ञानसागर महाराज जनपद में पवास कर रहे हैं उनका नवागढ में 28 को पवेश संभावित है। यहां अरनाथ जिनबिम्बपंचकल्याणक एवं मानस्तंभ पतिष्ठा गजरथ का आयोजन होगा जिसमें दूरांचलों के लोग पहुचेगे जो जनपद के लिए स्वर्णिम अवसर होगा। उन्होने बताया कि महोत्सव की भव्यता को देखते हुए पशासनिक एवं सामाजिक स्तर पर व्यवस्थाए की जा रही है जिसमें जनसहयोग जरूरी है। पत्रकारवार्ता के दौरान पेस क्लब संरक्षक सुरेन्द नारायण शर्मा, अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा एड. समेत अन्य पत्रकार बंधु मौजूद रहे। फोटो-पी1 कैप्सन-  

Share it
Top