Home » देश » आगरा में छात्रा की हत्या के विरोध में हंगामा

आगरा में छात्रा की हत्या के विरोध में हंगामा

👤 | Updated on:17 March 2013 12:07 AM GMT
Share Post

   आगरा, (एजेंसी)। आगरा के डीईआइ में छात्रा की हत्या के विरोध में शनिवार को हजारों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। न्याय की मांग कर रही भीड़ ने थाना न्यू आगरा घेर लिया। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआइ) की नैनो बॉयोटेक्नोलॉजी लैब में पावार रात को एक शोध छात्रा की सर्जिकल ब्लेड से बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, उसके पूरे शरीर में ब्लेड से कट के निशान थे। पूरी लैब में खून बह रहा था। उसके हाथ बांधकर हत्यारों ने अपने काम को अंजाम दिया था। यही नहीं, हत्यारे ने छात्रा को मारने से पहले उसी की कापी में एक स्कैच बनाया, जिसमें जहां जहां कट के निशान लगाए थे, छात्रा को उसी जगह ब्लेड से काटकर मारा गया। पुलिस ने उस स्कैच को बरामद कर लिया था। जिससे इस बात की आशंका है कि हत्यारा सनकी था। यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवती की रेप के बाद हत्या की गई। शनिवार को दोपहर तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद यह तय हो पाएगा कि हत्या से पहले रेप किया गया या रेप का विरोध करने पर युवती की हत्या हुई। रात को पुलिस और कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंच गया, लेकिन हत्यारे का कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला। शनिवार को सुबह जब डीईआइ के छात्र-छात्राओं को घटना की जानकारी मिली तो वह कॉलेज में इकट्ठे होकर हंगामा करने लगे। हजारों छात्र-छात्राएं न्याय की मांग को लेकर संबंधित थाना न्यू आगरा पहुंच गए। न्यू आगरा थाने का घेराव कर जमकर बवाल किया। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र-छात्रा हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अडिग रहे।

Share it
Top