Home » हरियाणा » रोडवेज पशिक्षण पेंद में भावी चालकों को दी जानकारी

रोडवेज पशिक्षण पेंद में भावी चालकों को दी जानकारी

👤 | Updated on:8 Nov 2016 1:03 AM GMT
Share Post

   राकेश पंवार झज्जर। सड़क सुरक्षा संगठन के तत्वाधान में कानूनी साक्षरता मिशन के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में सेमिनार का आयोजन हरियाणा रोडवेज चालक पशिक्षण स्कूल के सभागार में किया गया।  पशिक्षण स्कूल के इंचार्ज वीरेद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य एवं सडक सुरक्षा संगठन के सचिव सत्येन्द दहिया व आरएसओ सह सचिव सुरेंद रोहिल्ला तथा विजय शर्मा ने शिरकत की।  सेमिनार में भावी चालको को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा संगठन सचिव सत्येन्द दहिया ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों बारे जागरूक करते हुए बताया कि हमारे देश पदेश में पतिदिन सड़क दुर्घटनाओं के बहुत सारे हादसे घटित हो रहे हैं। इन हादसो में बहुत सारे लोगों की जान चली जाती है और बहुत सारे लोग अपंग हो जाते हैं। इन हादसों में जान गंवाने व अपग होने वाले ज्यादातर 18 से 40 वर्ष की आयु के व्यक्पि होते हैं। सत्येन्द दहिया ने सेमिनार में उपस्थित सभी भावी चालको एवं स्कूल स्टाप  के सदस्यों को यातायात नियमों की शपथ दिलवाई।  विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित सड़क सुरक्षा संगठन के सह सचिव सुरेंद रोहिल्ला ने कहा यातायात नियमों का जीवन में सख्ती से पालन करें। एडवांटा अस्पताल के डाक्टर नितिन गुप्ता ने गोल्डन आवर के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी को एडवांटा अस्पताल की ओर से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों बारे नियमावली पुस्तिका भेंट की। स्कूल के इंचार्ज वीरेंद सिंह ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने आज हमारे पशिक्षण स्कूल में आकर भावी चालकों को सड़क सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर जागरूक किया। इस अवसर पर एजिलो प ाऊडेशन के अध्यक्ष विजय शर्मा, एडवांटा अस्पताल के मैनेजर रविंद शर्मा सहित स्कूल का पूरा स्टाप  मौजूद रहा ।

Share it
Top