Home » हरियाणा » 40 छात्रों को दिया एक करोड़ 8 लाख का शिक्षा ऋण

40 छात्रों को दिया एक करोड़ 8 लाख का शिक्षा ऋण

👤 | Updated on:10 Aug 2011 12:50 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता नारनौल। राज्य सरकार की शिक्षा ऋण योजना के तहत आज उपायुक्त डा. साकेत कुमार ने डीएवी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नोलोजी के 40 छात्रों को एक करोड़ 8 लाख रुपये के ऋण के चैक वितरित किए। इसके अलावा डीसी ने कालेज पांगण में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा ऋण योजना के तहत कालेज में पड़ने वाला राज्य का कोई भी छात्र 4 लाख रुपये तक का ऋण ले सकता है। यह ऋण लेने के लिए किसी गारंटर या जमीनी सिक्योरिटी की भी जरूरत नहीं। इतना ही नहीं यह रकम पांच साल तव  छात्रों को शून्य पतिशत के ब्याज दिया जाता है। पांच साल तक छात्र ऋण चुकता नहीं करता तो उसके बाद लगभग 13 पतिशत ब्याज लगाया जाता है। डा. साकेत कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का पयास है कि कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई को बीच में न छोड़े। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा ऋण दिया जाता है। उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें ताकि आगे चलकर देश व पदेश की पगति में अपना योगदान दे सपें। डीसी ने कहा कि ये छात्र इन योजनाओं का अपने गांव में जाकर भी पसार करें तथा दूसरे छात्रों को भी इस योजना से अवगत करवाएं ताकि कोई भी छात्र पैसे की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। इस मौके पर पीएनबी से अखिलेश्वर ने कहा कि पीएनबी द्वारा राज्य के छात्रों को विदेशों में पढ़ाई करने के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। इतना ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में अब तक विभिन्न क्षेत्रों में अरबों रुपए ऋण दिया गया है। इस मौके पर पिंसिपल डा. परमजीत सिंह सेहरा, पवीण, देवेंद सिंह, पवन, महेश, मैनेजर ओमपकाश चौहान, एससी गोयल के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share it
Top