Home » छत्तीसगढ़ » सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम पार

सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम पार

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:30 April 2019 3:10 PM GMT
Share Post

कोरबा, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत एक आवास को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम को पार कर दिया। मकान स्वामी की रिपोर्ट पर बांकी मोंगरा पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बांकी मोंगरा के च्ढार्टर नंबर 38/8 में गौतम शर्मा पिता विनोद कुमार 39 वर्ष अपने परिवार के साथ निवास करता है। 17 अप्रैल को सहपरिवार शादी समारोह में शामिल होने बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला गए हुए थे। इस दरम्यान मकान सूना पड़ा हुआ था। चोर गिरोह के सदस्यों को पता चला कि घर के सभी सदस्य बाहर गए हैं। इसी का फायदा उठाकर गिरोह के सदस्य घर का ताला तोड़कर प्रवेश किया। यहां से अलमारी में रखे सोना की नाक की नथनी 1 ग्राम सोना की मांग टीका 3 ग्राम सोना की कान की कुंडल 3 ग्राम चांदी की पैर का पायल 10 तोला चांदी की 10-10 ग्राम की 10 नग सिक्का जुमला कीमती 16000 रूपये तथा दीवान मे रखे एसबीआई बांकीमोगरा की चार नग बांड पेपर 6 लाख रूपये सहारा इंडिया बांकीमोगरा की बांड पेपर 3 लाख रूपये का तथा सहारा इंडिया दीपका का बांड पेपर 3 लाख 30 हजार रूपये नहीं था। 29 अप्रैल को सुबह लगभग 5.30 शर्मा परिवार घर पहुंचे तो मकान में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना बांकी मोंगरा थाना में दी गई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू कर दी है।

Share it
Top