Home » छत्तीसगढ़ » आतंकी धमकी के चलते एयरपोर्ट से लेकर कार्यकम स्थलों पर की गई सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

आतंकी धमकी के चलते एयरपोर्ट से लेकर कार्यकम स्थलों पर की गई सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 Jun 2018 2:57 PM GMT
Share Post

रायपुर, (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। पधानमंत्री नरेन्द मोदी 14 जून को छत्तीसगढ़ पवास पर आ रहे है। श्री मोदी नया रायपुर और भिलाई में आयोजित कार्यकमों में शामिल होंगे। श्री मोदी के आगमन को लेकर मिनट टू मिनट कार्यकम भी जारी कर दिया गया है। पधानमंत्री को मिली आतंकी धमकी को देखते हुए छग में उनकी सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कार्यकम स्थलों पर पुलिस पशासन के अधिकारियों के अलावा हजारों की संख्या में जवानों की तैनात की गई है। पधानमंत्री नरेन्द मोदी का तीन वर्ष में यह पांचवा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। पधानमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक होगा। क्योंकि यह पहली बार होगा कि कोई पधानमंत्री दो माह के भीतर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आया हो। श्री मोदी इससे पहले 14 अपैल 2018 को छग पवास पर आये थे। उस समय श्री मोदी बीजापुर जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने देश की सबसे बड़ी आयुष्मान योजना का भी शुभारंभ किया था। यह भी एक संयोग है कि श्री मोदी दो माह पहले 14 तारीख को यहां आये थे और दो माह के बाद भी फिर वे 14 तारीख को यहां आ रहे है। अपने पांचवें पवास के दौरान श्री मोदी गुरूवार को भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में सुरक्षा व्यवस्था की सबसे ज्यादा ऐहतियात बरती गई है। सभा के दौरान आला अधिकारियों की मौजुदगी में हजारों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेंगे। अपने दौरे के दौरान श्री मोदी केन्द सरकार की `उड़ान' योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे। उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही पदेश का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा। इसके अलावा पधनमंत्री भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन तथा भारतीय पौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। श्री मोदी मंच पर छत्तीसगढ़ सूचना त्रढांति योजना के तहत पतीक स्वरूप पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप पदान करेंगे। वे पधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्टैण्डअप और मुदा योजना, पधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, पधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और राज्य सरकार की ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत पतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को पमाण पत्र, चेक और सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे। पधानमंत्री का जारी मिनट टू मिनट कार्यकम के अनुसार 14 जून की सुबह 10.40 बजे विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वे 10.50 बजे स्मार्ट सिटी के कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह सहित कई मंत्री, सांसद व भाजपा के पदाधिकारी मौजुद रहेंगे।

Share it
Top