Home » छत्तीसगढ़ » बस्तर में नई रेल लाइने बिछाने को रेलवे ने सर्वे रिर्पोट बोर्ड को भेजी

बस्तर में नई रेल लाइने बिछाने को रेलवे ने सर्वे रिर्पोट बोर्ड को भेजी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:27 Aug 2018 2:06 PM GMT
Share Post

जगदलपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। अभी तक ठण्डे बस्ते में पड़ी हुई बस्तर में नई रेल लाईने बिछाने के लिए सर्वे रिर्पोट अब रेलवे बोर्ड को भेजी गई है ताकि पेंदीय रेल बजट में इनके निमार्ण के लिए स्वीकृति पाप्त हो सके। जानकारी के अनुसार बस्तर में इन नई रेल लाईनों में पथम है किरन्दूल से बीजापुर, दूसरी है, धमतरी से कोण्डागांव (नगरी,अमरावती) ,तीसरी रेल लाईन है कांकेर से चारामा होते हुए, धमतरी। पाप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों रेल लाईनों के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है और सर्वेक्षण रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों रेल लाईनों के निमार्ण के लिए करीब चार हजार करोड़ रूपए से अधिक की लागत आऐगी और यदि इन रेल लाईनों की स्वीकृति पाप्त हो जाती है तो बस्तर में आवागमन के क्षेत्र में कांति आ जायेगी। इसके अलावा दो रेल लाईनों के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य हेतु निविदा जारी करने की पव्रिया भी चल रही है जिनका सर्वेक्षण कार्य भविष्य में किया जायेगा। इन दो रेल लाईन में पहली रेल लाईन है नारायणपुर से दंतेवाड़ा, दूसरी बीजापुर से सुरजपुर भोपालपट्टनम होते हुए । इस संबंध में यहा भी विशेष तथ्य है कि इस समय दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे जोन के तहत बिलासपुर के अधिन स्थानीय जगदलपुर को शामिल करने व रायपुर से जगदलपुर के लिए सीधी रेल लाईन बनाने के लिए तथा दंतेवाड़ा से भदराचलम तक रेल लाईन निर्माण के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जनजागरण अभियान चलाने वाले नेताओं ने बताया कि रायपुर से धमतरी और जगदलपुर से कोंडागाव के लिए रेल लाईन बिछाने की स्वीकृति पूर्व से ही पाप्त है। अब केवल रायपुर से धमतरी चलने वाली छोटी गेज की लाईन को ब्राडगेज में बदलने का कार्य भी चल रहा है। धमतरी से कांकेर होते हुए कोंडागाव तक नई रेल लाईन बिछाने से यह रायपुर से जगदलपुर के लिए सीधी रेल लाईन का उद्देश्य भी पूरा हो जाएगा।

Share it
Top