Home » छत्तीसगढ़ » लोकसभा चुनाव : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू ने की राजनांदगांव लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा

लोकसभा चुनाव : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू ने की राजनांदगांव लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:14 April 2019 3:39 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कलेक्टोरेट राजनांदगांव के सभाकक्ष में राजनांदगांव एवं कबीरधाम जिले के प्रशासन एवं पुलिस विभाग के प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू ने बैठक में कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्र, डाक मत पत्र, मतदान दलों के प्रशिक्षण की खास तौर से समीक्षा की। साहू ने मतदान ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिपिकेट (ईडीसी) अनिवार्य रूप से जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मचारियों की जानकारी ली और उन्हें डाक मत पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साहू ने अधिकारियों को मतदान के दिन राजनांदगांव और कवर्धा में बनाए गए कन्ट्रोल रूम को व्यवस्थित ढंग से चालू रखने के निर्देश दिए। राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य और कबीरधाम के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अपने-अपने जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। दोनों कलेक्टरों ने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मतगणना स्थलों को भी तेजी से व्यवस्थित किया जा रहा है। राजनांदगांव कलेक्टर मौर्य ने बताया कि राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए ईवीएम, वीवीपैट, सीयू, बीयू की कमिशनिंग पूरी हो गई है। कमिशनिंग के बाद राजनांदगांव के एपसीआई गोदाम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मशीनों को सुरक्षित ढंग से रखवा कर सील लगा दी गई है। मौर्य ने बताया कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर अन्य 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम सहित अन्य मशीनें कल 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय राजनांदगांव से रवाना कर दी जाएगी।

सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 अप्रैल की सुबह 9 बजे तक निर्धारित स्थानों में मतदान सामग्री का वितरण कर लिया जाएगा। मौर्य ने बताया कि मतगणना के लिए राजनांदगांव के एपसीआई गोदाम में सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। कवर्धा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने बताया कि कबीरधाम जिले के अंतर्गत आने वाले कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम, वीवीपैट, सीयू, बीयू की कमिशनिंग का कार्य 14 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मतगणना स्थल पर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने अधिकारियों की बैठक लेने से पहले राजनांदगांव के एपसीआई गोदाम में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए विधानसभावार बनाए गए कक्षों का निरीक्षण किया। राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी मौर्य ने मतगणना तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू ने यहीं पर कबीरधाम के जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण से कवर्धा में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल के बारे में जानकारी ली। साहू ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल में कुछ जरूरी व्यवस्थाओं के लिए दोनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इन अवसरों पर पुलिस उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) अजय यादव, अतिरिक्प मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यूएस अग्रवाल, राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, कवर्धा के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, राजनांदगांव के उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओंकार यदु, कवर्धा के उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.के. ध्रुव सहित दोनों जिलों के प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top