Home » छत्तीसगढ़ » पदेश में बिजली की रिकार्ड तोड़ मांग

पदेश में बिजली की रिकार्ड तोड़ मांग

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 April 2019 3:17 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय सेवाभवन में बिजली की कार्य पणाली, उपभोक्पाओं को गुणवत्ता पूर्ण बिजली आपूर्ति करने, विद्युत देयको में गड़बड़ी एवं बिजली बाधा के कारण और निदान आदि पर विचारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें छ.ग. शासन के सचिव ऊर्जा गौरव द्विवेदी पॉवर कंपनी के अध्यक्ष शैलेन्द शुक्ला, एमडी मोहम्मद अब्दुल कैसर हक, श्रीमती तृप्ति सिन्हा, डायरेक्टर सर्वजी.एस. मुखर्जी, एच.आर.नरवरे, ईडी. आर.के.अवस्थी ने विद्युत विषयक तकनीकी जानकारी पदान की।

विचारवार्ता में अधिकारियों ने बताया कि पदेश में कहीं भी बिजली कटौती नहीं हो रही है। पदेश में बढ़ती गर्मी से बिजली की बढ़ती मांग के अनुरूप बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है। पॉवर कंपनी के पास 4600 मेगावॉट बिजली की उपलब्धता है। जबकि 4400 से 4450 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है। वर्ष 18-19 में बिजली की मांग 4640 मेगावॉट पहुंच गई थी जिसे कंपनी ने पूरा किया।

पदेश के सभी घरेलू उपभोक्पाओं को पथम 400 यूनिट खपत की गई बिजली पर हाप रेट सुविधा का लाभ मिलने लगा है। समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ उपभोक्पाओं का इस सुविधा से लाभ नहीं मिल रहा है। इसका कारण बताया गया कि ऐसे उपभोक्पाओं पर पूर्व बकाया राशि शेष होगी, परिसर में ताला लगा होने से यथासमय रीडिंग नहीं हो पाई होगी ऐसे उपभोक्पा अपने निकटस्थ विद्युत कार्यालय में जाकर इस समस्या का समाधान करवा सकते है। मैदान अमला को उपभोक्पाओं की समस्याओं से त्वरित निराकरण के कडेक्व निर्देष दिये गये है। इसी त्रढम में उच्चाधिकारियों ने बताया कि बीते माह लागू की गई इस योजना का लाभ फ्लेट रेट पर बिजली ले रहे उपभोक्पाओं को भी मिलने लगा है उन्हें अब सौ रूपये पति माह देने के बजाय पचास रूपये का भुगतान करना है।

Share it
Top