Home » छत्तीसगढ़ » चुनाव के कारण विलंब होगा परीक्षा परिणाम आने में

चुनाव के कारण विलंब होगा परीक्षा परिणाम आने में

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:26 April 2019 3:24 PM GMT
Share Post

जगदलपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। बस्तर विश्वविद्यालय से संबंध 30 सरकारी और 6 निजी कॉलेजों में इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाएं 9 मई तक जारी रहेंगी। ऐसे में एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक नतीजे जारी नहीं हो पाएंगे। आमतौर पर विश्वविद्यालय मई के अंत तक सारी परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया करता है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने के कारण परीक्षाएं प्रभावित हुईं। बताया गया है कि विश्वविद्यालय ने अपने एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक ही परीक्षाएं प्रारंभ कर दी थीं, लेकिन इम्तिहान के बीच में चुनावों की तिथि आ जाने की वजह से परीक्षा निपटने में विलंब हो रहा है। बीयू ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल तैयार कर जारी किया था। शुरूआत में तेजी से परीक्षाएं ली गई, लेकिन चुनाव नजदीक आते-आते परीक्षा में गैप बढ़ गया। इस वजह से परीक्षाएं 9 मई तक खिंच गई। विवि प्रबंधन की मानें तो वार्षिक परीक्षा के नतीजे मई से आने शुरू हो जाएंगे। पहले उन विषयों के नतीजे आएंगे, जिनके पर्चे लिए जा चुके हैं। बीसीए और बीएससी होम साइंस के नतीजे मई में आएंगे, जबकि शेष पर्चों के नतीजे आने में थोड़ा विलंब हो सकता है। 15 जून या उसके बाद ही बाकी विषयों के नतीजे निकाल पाना संभव हो पाएगा।

Share it
Top