Home » छत्तीसगढ़ » गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक ने की आत्महत्या

गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक ने की आत्महत्या

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:30 April 2019 3:08 PM GMT
Share Post

महासमुंद, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। ग्राम जगत में एक युवक ने किसी बात को लेकर अपने दोस्त की बेदम पिटाई कर अधमरा कर परार हो गया। जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही थी। पुलिस के पकड़ में आता इससे पहले ही युवक ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम जगत के ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव का मथामणी साहू पिता युधिष्ठिर साहू (27) ने अपने घर में पांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व अपने दोस्त तरुण पटेल पिता अभिमन्यु को रात 9 बजे अपने घर बुलाया। घूमने के बहाने उसे सूनसान जगह पर ले गया। जहां उसकी किसी बात को लेकर डंडे से बेदम पिटाई कर दी। इससे तरूण पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। मथामणी उसे मरा हुआ समझकर रोड किनारे गांव के सरस्वती मंदिर के पास बन रहे पीएम आवास के खाली पड़े मकान के सैप्टिक टैंक में डालकर चला गया। घटना के कुछ घंटे बाद घायल तरुण पटेल ने होश आने पर उक्प घटना की जानकारी अपने रिश्तेदार ग्राम सकरी के नंदकुमार नायक को पोन से सूचना दी। नंदकुमार एवं उनके चाचा बोधराम उर्प शंकर घटना स्थल पहुंचकर उसे सैप्टिक टैंक से बाहर निकाला और उपचार के लिए चिकित्सालय ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद से रायपुर रेपर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने के बाद नंद कुमार नायक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस आरोपी युवक मथामणी साहू के खिलाप अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने पतासाजी की, लेकिन वह अपने घर में नहीं मिला। दूसरे दिन पुनः आरोपी की तलाश में पुलिस गांव पहुंची तो पता चला कि आरोपी मथामणी साहू ने आत्महत्या कर ली है।

Share it
Top