Home » छत्तीसगढ़ » आश्वासन ही नहीं नतीजा भी साथ लेकर आया हूं बैज

आश्वासन ही नहीं नतीजा भी साथ लेकर आया हूं बैज

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 Jan 2018 2:30 PM GMT
Share Post

जगदलपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। चित्रकोट विधायक दीपक बैज की पदयात्रा 19 वें दिन ऐसे इलाकों से गुजरी जहां पर विधायक ने पहले ही कई आश्वासन दिए थे। इस दौरान उन्होंने पहले गांव में उन कार्यों का जायजा लिया जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया था। इसमें पमुख तौर पर पेयजल, बिजली और सड़क की को लेकर जो कार्य हो रहे हैं उससे विधायक संतुष्ट नजर आए।

उन्होनें ग्रामीणों से कहा कि मैं सिर्प आश्वासन ही नहीं देता हूं नतीजों का परिणाम भी आज आपके सामने है। यही कारण है कि आपकी समस्याओं को लेकर जो बातें हमने सरकार के समक्ष रखी उस पर गंभीरता से पहल हो रहा है। कई ऐसे मामले हैं जिस पर काम को अंजाम देने के लिए हमने सरकार के फैसले का इंतजार नहीं किया। 19 वें दिन विधायक चित्रकोट मारीकोडर,बदरेंगा और मारडूम में पहुंचे तो उनको देखने और सुनने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। कस्तूरपाल में रात्रि विश्राम के पश्चात सुबह 9 बजे छोटेगामियापाल के पटेलपारा में बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने गांवगुड़ी के लिए 25 हजार रूपए देने पर विधायक चित्रकोट दीपक बैज को धन्यवाद ज्ञापित किया और पानी की समस्या बताते हुए हैण्डपम्प में मोटर फिट करने की मांग की। जिस पर विधायक चित्रकोट ने जल्द ही पूरा करने की बात कही। सरपंच पारा कस्तूरपाल में रात्रि विश्राम के दौरान पानी की समस्या से अवगत कराया था जिसे देखने के बाद तत्काल हैंडपम्प खनन कराने का भरोसा दिया।11 बजे ग्रामीणों के साथ बैठक की। जिसमें लाल पानी या आयरन पानी की समस्या बतायी गई। जिस पर श्री बैज ने 3 से 4 जगह के हैण्डपम्प में मोटर फिट कर आयरन पानी की समस्या समाप्त करने पहल होगी। मरीकोड़ेर में जनता को संबोधित करते बैज ने कहा कि मेरे विधायक बनने के बाद इस गांव के सभी पाराओं में बिजली पहुंची। गांव में दो तालाब और पाराओं को जोड़ने के लिए बड़े पुलिया भी बनाए गए। मारीकोडर के लिए आज पानी टैंकर का सौगात दे रहा हूं। बदरेंगा की जनता से विधायक ने कहा कि पहले कई समस्याएं हल हुई हैं और आने वाले समय में और भी समस्याओं से जनता को निजाद मिलेगी। पदयात्रा के दौरान बलराम मौर्य, मालती बैज, सुबति मंडावी, बालो बघेल, जयंती यादव, परसु राम, सायबो राम, सुको राम सहित अन्य कार्यकर्ता साथ रहे।

Share it
Top