Home » छत्तीसगढ़ » कांग्रेस में अब कोई जयचंद नहीं पूनिया

कांग्रेस में अब कोई जयचंद नहीं पूनिया

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:20 March 2018 5:39 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पभारी पी.एल. पुनिया ने आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि कांग्रेस में अब कोई जयचंद नहीं है। पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ काम करने वाला ऐसा कोई भी अब नहीं है पहले जो थे उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

श्री पुनिया ने कहा कि पदेश कांग्रेस कमेटी की तरप से पदयात्रायें, जनअधिकार सम्मेलन, धरना पदर्शन आंदोलन हुये है। जनता से और कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं से किसी न किसी कार्यत्रढम के माध्यम से सम्पर्क निरंतर हो रहा है। जितने भी कांग्रेस के कार्यत्रढम है सब जबरदस्त तरीके से हुये है। वही कांग्रेस के कार्यकर्ता, आम लोग भी आते है। कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित है और भाजपा को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेकने में लगे हुये है। अभी कांग्रेस पार्टी के संगठन में कुछ परिवर्तन हुआ है। कुछ मानक निर्धारित थे, उसमें हो सकता है तो कुछ लोग छूटे हो, लेकिन उन सबकी सेवायें ली जायेंगी, कहीं न कही एडजेस्टमेंट किया जायेगा। कांग्रेस अपने किसी भी कार्यकर्ता को निराश हतोत्साहित नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस हर हालात में सबका सम्मान, सबकी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। ये हमारा दायित्व है और आगे भी चलके जितने भी कार्यत्रढम है, बूथ कमेटियों का निर्माण, पाराटोला कमेटियों का निर्माण, उनका ट्रेनिंग का पोगाम बनाया है और बहुत जल्दी विधानसभावार ट्रेनिंग पोगाम चलेंगे। उसके बाद बिलासपुर संभाग में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी का भी कार्यत्रढम भी पस्तावित है जिसमें बूथ अध्यक्ष, पाराटोला पभारी, उन बिलासपुर संभाग की 24 विधानसभाओं का एक जगह कार्यत्रढम होगा, सीधा संवाद राष्ट्रीय अध्यक्ष से करेंगे दिनभर का कार्यत्रढम होगा और हर विधानसभा के कार्यकर्ता से बात करके उनसे सम्पर्क करके राहुल गांधी जी बात करेंगे। महा-अधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा था कि मैं चाहता हूं नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच की दीवार टुटे, जब ये कार्यत्रढम होगा तो कोई दीवार ही नहीं होगी। हमारे सर्वोच्च नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी और बूथ अध्यक्ष एवं पाराटोला पभारियों से सीधा संवाद होगा। राहुल गांधी जी जो कहते है वो करते है। जगदलपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के एक जगह में दिनभर बहुत से कार्यत्रम थे एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और सेक्टर पभारियों की ट्रेनिंग का पोगाम था।

Share it
Top