Home » छत्तीसगढ़ » कांग्रेस अब करेगी छोटे से डोम में राहुल गांधी की सभा : सुब्रत डे

कांग्रेस अब करेगी छोटे से डोम में राहुल गांधी की सभा : सुब्रत डे

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:14 May 2018 2:45 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदेश पवक्पा सुब्रत डे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के द्वारा कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी गठन कर लेने के बाद कांग्रेस की स्थिति ``नाम बड़े, दर्शन छोटे'' जैसी हो गई है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के 13 दावेदार अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गांव स्तर पर छोटे-छोटे सभाओं में ले जाकर कांग्रेस व राहुल गांधी जी की डूबती लुटिया को बचाने के लिये हाथ-पैर मार रहे हैं।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदेश पवक्पा सुब्रत डे ने कहा कि जनता काग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी जी की जनसभा हेतु पेण्ड्रा स्थित शारीरिक शिक्षा एवं पशिक्षण महाविद्यालय (पिजिकल कालेज) का मैदान 300 ƒ 400 (1,20,000) स्क्केयर पीट का है, जिसमें पूरे मैदान में कुर्सियां लगाकर मरवाही व कोटा विधानसभा से आये किसान, आदिवासियों का सम्मेलन आयोजित है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिये कोटमी श्मशान घाट का मैदान 84 ƒ 220 (18,220) स्क्केयर पीट है, जिसमें डोम बनाकर कांग्रेस, अन्य दो पार्टीयों गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व आदिवासी एकता परिषद की मदद लेकर यह सम्मेलन कर रही है।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ;जेद्ध के पदेश पवक्पा सुब्रत डे ने कहा कि जहां एक ओर जोगी कांग्रेस सिर्प मरवाही व कोटा विधानसभा के ही किसान-आदिवासियों एवं कार्यकर्ताओं के लिये चार एकड़ में यह सम्मेलन आयोजित किये हैं वहीं कांग्रेस अपनी नाक बचाने के लिए पूरे पदेश की ताकत लगा रही है, साथ ही अन्य दो पार्टियों को भी इस कार्यत्रढम में जोड़ा है ताकि उनकी भीड़ भी इन्हें मिल सके। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से सटे मध्यपदेश के अमरकंटक सहित अन्य जिलों को भी भीड़ लाने का टारगेट एक एकड़ के मैदान में 18,220 स्क्केयर पीट का डोम भरने का दिया गया है।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ;जेद्ध के पदेश पवक्पा सुब्रत डे ने कांग्रेस को चुनौती देते हुये कहा कि वे दोनों मैदान व सभा स्थल का मीडिया की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन करने तैयार हैं।

Share it
Top