Home » छत्तीसगढ़ » जगदलपुर में शुरू होगी शूटिंग, तीरंदाजी और वाटर स्पोर्ट्स अकादमीः रमन

जगदलपुर में शुरू होगी शूटिंग, तीरंदाजी और वाटर स्पोर्ट्स अकादमीः रमन

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 May 2018 2:37 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री और छत्तीसढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में शूटिंग, तीरंदाजी और वाटर स्पोर्ट्स की अकादमी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के सहयोग से पारंभ की जाएगी। लगभग 90 करोड़ रूपए की लागत की इस खेल परियोजना के लिए एनएमडीसी के अध्यक्षसह पबंध निदेशक एन. बैजेन्द कुमार ने सीएसआर मद से इस अकादमी के लिए पथम चरण 20 करोड़ रूपए की स्वीकृति पदान कर दी है। डॉ. सिंह ने आज शाम यहां नवीन विश्राम गृह में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ कार्यकारिणी की बैठक में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2018-19 के बजट में एथलेटिक अकादमी रायपुर के लिए 16 करोड़ रूपए और सरगुजा की एथलेटिक अकादमी के लिए भी बजट पावधान किया गया है। जल्द ही ये दोनों अकादमिंया पारंभ होगी। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि टेनिस अकादमी की स्थापना के लिए सैद्धांतिक सहमति पदान कर दी गई है। जशपुर में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोटर्प हॉकी मैदान पूर्णता की ओर है। बैठक में गोवा में इस वर्ष आयोजित किए जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेल और छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि आगामी 23 जून को ओलंपिक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ द्वारा पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि पदेश में खेल अधोसंरचना विकास के हर संभव पयास किए जा रहे हैं। लगभग दो हजार स्कूलों में ओपन जिम की व्यवस्था की जा रही है। लगभग 50 से 70 लाख रूपए की लागत से 31 स्टेडियम और 60 मिनी स्टेडियम ग्रामीण अंचलों में निर्मित किए जा रहे हैं। जिला खनिज न्यास निधि से 32 स्टेडियम स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्प सचिव वित्रढम सिंह सिसोदिया को ऑस्टेरूलिया के गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अपैल तक आयोजित कॉमन वेल्थ खेलों में भारतीय दल का चीप डी मिशन के रूप में नेतृत्व और इन खेलों में भारतीय दल की शानदार सपलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी तथा छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की ओर से पशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बशीर अहमद खान के भारतीय ओलंपिक संघ में एसोसिएट एक्जिक्यूटिव मेम्बर नामांकित होने पर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर वित्रढम सिसोदिया ने चीप डी मिशन के रूप में अपने अनुभवों को साझा किया। बैठक में खेल सचिव आर. पसन्ना ने इस वर्ष गोवा में 36 वे राष्ट्रीय खेल और छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले 37 राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।

Share it
Top