Home » छत्तीसगढ़ » तीर्थ यात्रा है छत्तीसगढ़ की विकास यात्राः रमन

तीर्थ यात्रा है छत्तीसगढ़ की विकास यात्राः रमन

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:19 May 2018 12:28 PM GMT
Share Post

कोरबा (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने करतला विकासखंड मुख्यालय पहुंचकर कोरबा जिले में विकास यात्रा की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने करतला क्षेत्र के निवासियों को 183 करोड़ 90 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी। करतला विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित आमसभा में उमड़े जन समुदाय को संबोधित करते हुए डा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा वास्तव में तीर्थ यात्रा है, जो छत्तीसगढ़ का सुखद भविष्य सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने कहा विकास यात्रा के रूप में इस तीर्थ यात्रा ने छत्तीसगढ़ वासियों को विकास का धर्म, विकास का मर्म और विकास का कर्म सिखाया है। निश्चित ही आने वाले समय में छत्तीसगढ़ विकास की नई उंचाईयां छुयेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोरबा में स्थापित देवी मां सर्वमंगला, चैतुरगढ़ की माता महिषासुर मर्दनी, कटघोरा की मां कोसगई, पोंड़ीउपरोड़ा की मां मातिन दाई सहित नरसिंह गंगा में विराजे भगवान शिव को भी पणाम करते हुए उनसे पूरे छत्तीसगढ़ की शांति, समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा पदेश के जन-जन को धन्यवाद देने और उनका आशीर्वाद लेने की यात्रा है। इस यात्रा में माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं के उत्साह ने हमें विकास के लिए सतत पयास करने का रास्ता दिखाया है। विकास यात्रा में जो भीड़ उमड़ रही है, वह छत्तीसगढ़ सरकार की विकास और विश्वास की नीतियों पर जनता की मोहर लगाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता की कड़ी मेहनत और खून-पसीने का सम्मान करने की यात्रा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को बिना ब्याज का कृषि "ण दिया है। 28 करोड़ रूपये धान बोनस के रूप में कोरबा के किसानों के लिए जारी कर दिए गये हैं। डा. रमन सिंह ने कहा कि आने वाले दो महिनों में कोरबा जिले के सभी गांवो, मजरो-टोलों तक बिजली पहुंच जायेगी। अब कहीं अंधेरा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा तेंदूपत्ता संग्राहकों को साढ़े चार सौ रूपये के मानक बोरा से बढ़ाकर ढाई हजार रूपये मानक बोरा दर करके तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनकी मेंहनत का सहीं दाम छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया है। वनवासियों को पैरो में कांटा न लगे इसके लिए चरण पादुकाएं दी जा रही हैं। निःशुल्क नमक और बीमार होने पर ईलाज के लिए निःशुल्क पचास हजार रूपये तक की सुविधा छत्तीसगढ़ सरकार ने ही मुहैया कराई है। सरकार की योजनाओं से गरीब से गरीब व्यक्पि के चेहरे पर संतोष और मुस्कान है जो विकास का सही पर्याय है।
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि करतला सहित पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी ने एक महत्वपूर्ण संदेश भिजवाया है। पधानमंत्री ने कहलाया है कि अब किसी भी गरीब को ईलाज के लिए कहीं भटकना नहीं होगा। गरीबों की कैंसर, लीवर, किडनी, घुटना बदलने से लेकर कई जानलेवा गंभीर बीमारियों का ईलाज अब सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसी बीमारियों के लिए केंद सरकार आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा दे रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 37 लाख परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा। विकास यात्रा के दौरान करतला पहुंचे मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि पधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी ने चूल्हे में खाना बनाने वाली माताओं, बहनों की धुंए से होने वाली परेशानी को खत्म करने के लिए निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना शुरू की है और इस योजना को आगे विस्तारित किया जा रहा है।
डा. सिंह ने बताया कि अब आने वाले समय में सभी अनुसूचित जाति और जनजाति परिवारों को भी निःशुल्क गैस कनेक्शन मिल जायेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सूचना और पैद्योगिकी पर लोगों की निर्भरता हर क्षेत्र के लिए होगी। इसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भारत नेट योजना के तहत आगामी तीन महिने में तीन हजार 400 किलोमीटर आप्टिकल पाईबर बिछाने का काम तेज कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार भी आने वाले तीन महिनों में पदेश के 55 लाख लोगों को निःशुल्क स्मार्ट पोन उपलब्ध करायेगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है। आम सभा को सांसद डा. बंशीलाल महतो और पूर्व गृहमंत्री श्री ननकीराम कंवर ने भी संबोधित किया।

Share it
Top