Home » छत्तीसगढ़ » पधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यकम तय, आज आएंगे छग

पधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यकम तय, आज आएंगे छग

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:13 Jun 2018 12:26 PM GMT
Share Post

रायपुर, (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। पधानमंत्री नरेन्द मोदी के छग दौरे को लेकर मिनट टू मिनट कार्यत्रढम जारी कर दिया गया है। श्री मोदी के छग आगमन पर राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल बलरामजीदास टंडन, मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा पदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित सांसद व कई मंत्रियें के एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है। श्री मोदी अपने छग दौरे के दौरान 14 जून की सुबह 10.40 बजे विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वे 10.50 बजे स्मार्ट सिटी के कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यहां से वे 11 बजे तक नया रायपुर पहुंचेंगे। 11.30 बजे तक यहां रहने के बाद श्री मोदी हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे श्री मोदी भिलाई के जयंती स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और सीधे भिलाई स्टील प्लांट जायेंगे।

जहां वे करीब 20 मिनट रूपेंगे। करीब 12.30 बजे वे यहां से सीधे जयंती स्टेडियम स्थित कार्यत्रढम स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान वे कुछ अन्य कार्यत्रढमों में भी शामिल होंगे। श्री मोदी दोपहर 2 बजे जयंती स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए होंगे रवाना होंगे। उसके बाद दोपहर 2.20 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। श्री मोदी के इस कार्यकम में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है।

Share it
Top