Home » छत्तीसगढ़ » देश निर्माण के लिए समाज एकजुट हो : जगनिक यादव

देश निर्माण के लिए समाज एकजुट हो : जगनिक यादव

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 Jun 2018 2:57 PM GMT
Share Post

कोरबा (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। झेरिया यादव समाज छत्तीसगढ़ में आदिकाल से निवासरत पगतिशील समाज है। विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हुए समाज के नागरिक देश के विकास में पशंसनीय योगदान दे रहे हैं। निरंतर पगति के लिए समाज को एकजुट होने और अपने अधिकारों के पति जागरूक होने की जरूरत है।'' ये कहना था छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के पदेश अध्यक्ष श्री जगनिक यादव का जो सामाजिक चुनाव में भाग लेने एक दिवसीय पवास पर कोरबा पहुंचे। श्री यादव ने छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की कोरबा इकाई के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव को उज्जवल भविष्य की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नेतृत्वकर्ता का लक्ष्य समाज की निस्वार्थ सेवा होनी चाहिए। आज समाज को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो उसे विभिन्न सामाजिक कुरीतियों और पारस्परिक वैमनस्य से दूर करते हुए लोगों को एकजुट कर देश निर्माण की दिशा में पेरित कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को साथ लेकर चलना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है। श्री जगनिक यादव ने विश्वास जताया कि रिखीराम यादव और उनकी टीम कोरबा जिले में झेरिया यादव समाज को नई उंचाइयों पर ले जाएंगे। कोरबा इकाई के अन्य निर्वाचित पदाधिकारी हैं - उपाध्यक्ष श्री हीरालाल यादव, सचिव श्री रामरतन यादव, कोषाध्यक्ष श्री चोवाराम यादव, कार्यकारिणी सदस्य श्री कुशल यादव, श्री पुनाराम यादव, श्री सुखी राम यादव, श्री हितेंद यादव। जेआरसी क्लब, एसईसीएल ऑपिस, कोरबा में संपन्न चुनाव में श्री मनोज यादव, बिलासपुर ने झेरिया यादव समाज की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के पदेश उपाध्यक्ष श्री भगत यादव और श्री राजू यादव के अलावा श्रीमती ममता यादव, श्री बाबू लाल यादव, श्री चंदमणि यादव, श्री गंगाराम यादव, श्री बुधेश्वर यादव, श्री नीलकंठ यादव, श्री पन्नालाल यादव, श्री अभिजीत यादव, श्री अजय यादव इस अवसर पर मौजूद थे।

Share it
Top