Home » छत्तीसगढ़ » पहले चरण के विकास यात्रा के बाद रमन सरकार मानसून सत्र की तैयारियों में जुटी

पहले चरण के विकास यात्रा के बाद रमन सरकार मानसून सत्र की तैयारियों में जुटी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Jun 2018 11:39 AM GMT
Share Post

रायपुर, (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। पदेशव्यापी विकास यात्रा के पहले चरण के समाप्त होने के बाद राज्य सरकार अब मानसून सत्र की तैयारियों में जुट जाएगी। मानसून सत्र 2 जुलाई से पारंभ होने जा रहा है। जिसके लिए विधायकों द्वारा पश> लगाने का दौर जारी है। अब तक सत्र के लिए कुल 768 पश> लगाए जा चुके है। इनमें 389 तारांकित एवं 379 अतारांकित पश> शामिल है।

रमन सरकार की विकास यात्रा के पहले चरण का समापन कल भिलाई में पधानमंत्री नरेन्द मोदी की मौजुदगी में हुआ। विकास यात्रा के बाद अब रमन सरकार आज से मानसून यात्रा की तैयारियों में जुट जाएगी। संभावना जताया जा रहा है कि रमन सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम सत्र होगा। आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन संभावना यहीं जताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर माह में हो सकता है।

चुनाव की तारीखों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो जाएगा, जिसके बाद किसी भी ऐसे राज्य में जहां चुनाव होने है वहां की सरकार द्वारा विधानसभा का सत्र बुलाया जाना संभव नहीं होगा। इस दृष्टि से देखे तो छत्तीसगढ़ में भी रमन सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम सत्र हो सकता है। हालांकि चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले-पहले सरकार चाहे तो एक दिन का विशेष सत्र भी बुला जा सकता है।

इधर मानसून सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद अब तक सत्र के लिए कुल 768 पश> लग चुके है। 2 से 6 जुलाई तक 5 दिनों के होने के बावजूद सत्र में विधायकों द्वारा बढ़-चढ़ कर पश> लगाए जा रहे है। अब तक लगे कुल 768 पश>ाsं में 389 तारांकित एवं 379 अतारांकित पश> शामिल है, वहीं अभी पश> लगाने का दौर जारी है। संभावना जतायी जा रही है कि मानसून सत्र में इस बार 1200 से लेकर 1500 तक पश> लग सकते है। इस सत्र को एक पकार से चुनावी सत्र भी कहा जा सकता है। क्योंकि विपक्षी दल के पास सरकार को घेरने का यह आखरी मौका होगा। संभावना जतायी जा रही है कि कांग्रेस कई मुद्दों पर हंगामा करते हुए सरकार को घेरने का पयास करेगा। हालांकि इधर दूसरी ओर रमन सरकार के मंत्रियों द्वारा भी कांग्रेस के इस मंसूबों को विफल करने के लिए अपने-अपने विभागें के अधिकारियों को तैयारी करने के लिए निर्देश दे चुके है।

Share it
Top