Home » छत्तीसगढ़ » 40 फीट लंबी बाउंड्रीवाल टूटी, डीएफओ ने दिए जांच के निर्देश

40 फीट लंबी बाउंड्रीवाल टूटी, डीएफओ ने दिए जांच के निर्देश

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:24 Dec 2018 3:23 PM GMT
Share Post

बिलासपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। कानन पेंडारी जू के सामने करीब 40 पीट लंबी बाउंड्रीवाल अचानक गत दिनों ढह गई। आज सुबह डीएपओ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके उपरांत तत्काल निर्माण कार्य के निर्देश दिये हैं। निर्माण सामग्री की आपूर्ति के साथ जल्द निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा। गौरतलब हो कि नए साल में पर्यटकों का आकर्षण का केंद बने रहने वाले कानन पेंडारी की बाउंड्रीवाल अचानक रविवार को सुबह गिर गई। जिसके चलते पर्यटकों को आवागमन में परेशानी हो सकती है। इसके मद्देनजर कानन पबंधन वैकल्पिक तौर पर जिस स्थान से बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हुई है उस स्थान पर जाली व ताल लगाकर सुरक्षित किया जा रहा है। वहीं कानन पेंडारी पभारी अजय शर्मा ने बताया कि आज सुबह डीएपओ संदीप बल्गा मौके पर पहुंचे। बल्गा ने क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। जिसमें पमुख रुप से क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल को दुरुस्त करने केनिर्देश दिये हैं। शर्मा ने बताया कि डीएपओ के निर्देश के उपरांत जैसे ही निर्माण सामग्री की आपूर्ति होती है। तत्काल बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य को शुरु कर दिया जायेगा। उम्मीद है कि डीएपओ की सहमति मिलने से जल्द ही कार्य पारंभ हो जायेगा। गौरतलब हो कि कानन पेंडारी में वर्तमान समय में तकरीबन 65 पकार के वन्य पाणी हैं। जिनका संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है।कानन पेंडारी 119 हेक्टेयर में फैली हुई है। कानन को चारों ओर सुरक्षा के मद्देनजर दीवार का निर्माण किया गया है। लेकिन बारिश में दीवार नीचे झुक गई थी जो कि रविवार को अचानक ढह गई। 40 पीट लंबी बाउंड्रीवाल गिरने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे। जैसा कि दीवार गिरने से वन्य पाणियों की सुरक्षा सकते में आ गई थी। जिसको ध्यान में रखकर बाहरी लोगों का पवेश न हो सके इसके लिये वैकल्पिक तौर पर जाली और तार का घेरा किया गया है। वहीं नये वर्ष पर कानन पेंडारी में जिले के अलावा आसपास राज्यों के पर्यटक वन्य पाणियों के देखने के लिये पहुंचते हैं।

इसलिये कानन में सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं। ताकि पर्यटकों को किसी पकार की कोई असुविधा न हो।

जल्द से जल्द बना लिया जायेगा- डीएपओ

कानन पेण्डारी की दीवार गिरने के बाद आज मौके का निरीक्षण किया गया है। इदस दौरान मरम्मत के निर्देश दिए हा। निर्माण कार्य को जल्द से जल्द किया जायेगा।

Share it
Top