Home » छत्तीसगढ़ » रायपुर पुलिस ने तेंदुए के शावक के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने तेंदुए के शावक के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

👤 Veer Arjun | Updated on:12 Sep 2019 7:39 AM GMT

रायपुर पुलिस ने तेंदुए के शावक के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

Share Post

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तेंदुए के दो शावक बरामद किये गये हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपितों को अभनपुर क्षेत्र के घोंट गांव में घेराबंदी कर पकड़ा है। तस्कर तेंदुए के शावकों को पिंजरे में बंद कर झोले में भरकर दोपहिया वाहन से ला रहे थे। फिलहाल पुलिस ने बरामद तेंदुए के शावक वन विभाग को सौंप दिये हैं। उन्हें फिलहाल नया रायपुर के जंगल सफारी में रखा गया है।

मामले में एसएसपी आरिफ एच शेख ने बुधवार की देर रात मीडिया के सामने गिरफ्तार तस्करों व बरामद तेंदुए के दो बच्चों को पेश किया। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गरियाबंद-मैनपुर की ओर से तेंदुए के दो नवजात बच्चों को बेचने के लिए रायपुर लेकर आ रहे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और सभी थाना क्षेत्रों को इसकी सूचना दी गई।

यह मामला वाइल्ड लाइफ जानवरों की तस्करी से संबंधित था। खमतराई थाना प्रभारी रामाकांत साहू की टीम ने अभनपुर के घोंट गांव में एक्टिवा सवार दो लोगों को संदिग्ध पाया, उन्हें रुकवाकर तलाशी ली गई। उनके पास एक्टिवा के आगे दो झोले में रखे पिंजरे में बंद तेंदुए के दो नवजात शावक मिले। पुलिस ने मौके पर ही चूना भट्ठी निवासी तस्कर मोहम्मद साबिर अली और राकेश निषाद को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों ने प्रारंभिक पूछताछ में मैनपुर के जंगल में एक ग्रामीण से 50 हजार रुपये में तेंदुए के दोनों बच्चों को खरीदकर उसे बेचने कार से रायपुर ला रहे थे। वाहन चेकिंग में फंसने के डर से उन्होंने बीच रास्ते में कार छोड़कर एक्टिवा से तेंदुए के बच्चों को झोले व पिंजरे में रखकर ला रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि अभी किसी अन्य पार्टी से सौदेबाजी नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share it
Top