Home » छत्तीसगढ़ » राज्यों समेत पड़ोसी देशों को भेजा जाएगा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने का आमंत्रण

राज्यों समेत पड़ोसी देशों को भेजा जाएगा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने का आमंत्रण

👤 manish kumar | Updated on:11 Oct 2019 3:38 PM GMT

राज्यों समेत पड़ोसी देशों को भेजा जाएगा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने का आमंत्रण

Share Post

रायपुर । छत्तीसगढ़ में दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए भारत के सभी राज्यों और पड़ोसी देशों को भी आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे।

मुख्य सचिव सुनील कुजूर की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में संस्कृति विभाग की बैठक के बाद यह जानकारी दी गयी । बैठक में छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले पहले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-प्रतिस्पर्धा के आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने आयोजन के प्रत्येक बिन्दुओं पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं । आदिवासी नृत्य महोत्सव में भारत भर के राज्यों के कलाकारों के द्वारा चार शैलियों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार और अन्य अवसरों पर किए जाने वाले आदिवासी नृत्यों का प्रदर्शन नृत्य महोत्सव में किया जाएगा। मुख्य सचिव ने समस्त तैयारियों के साथ कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ।

छत्तीसगढ़ में विकासखण्ड-जिला-संभाग और राज्य स्तर पर कलाकारों-नर्तक दलों का चयन प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर एक से 15 नवम्बर, जिला स्तर पर 16 से 30 नवम्बर, संभाग स्तर पर एक से 10 दिसम्बर तक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। संभाग स्तर पर विजयी कलाकारों में से राज्य स्तर पर चयनित नर्तक दल को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा। प्रत्येक स्तर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। महोत्सव के प्रतीक चिन्ह और विजेता ट्राफी की डिजाईंन आम लोगों की राय से तैयार की जाएगी । आयोजन स्थल पर हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग सहित अन्य विभागों के प्रदर्शन सह विक्रय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। बैठक में सामान्य प्रशासन, नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण, जनसम्पर्क, जिला प्रशासन रायपुर, परिवहन, वन, पुलिस, ग्रामोद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य, ऊर्जा, अग्निशमन दल, पर्यटन मण्डल विभागों को महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, सचिव संस्कृति एवं पर्यटन सिद्वार्थ कोमल परदेशी, सचिव आदिवासी विकास डी.डी. सिंह सहित संबंधित विभागों के सचिव स्तरीय अधिकारी, कमिश्नर रायपुर जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर रायपुर डॉ. भारतीदासन, पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। हिस

Share it
Top