Home » छत्तीसगढ़ » वाहन चालकों के पास एटीएम नहीं होने से चालान काटने में आ रही परेशानी

वाहन चालकों के पास एटीएम नहीं होने से चालान काटने में आ रही परेशानी

👤 manish kumar | Updated on:27 Nov 2019 6:04 AM GMT

वाहन चालकों के पास एटीएम नहीं होने से चालान काटने में आ रही परेशानी

Share Post

धमतरी । यातायात पुलिस की ऑनलाइन चालानी कार्रवाई एटीएम नहीं रखने वाले वाहन चालकों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। जब ऐसे चालक ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं तो वे ऑनलाइन चालान शुल्क दूसरों के एटीएम से जमा करने मजबूर हो जाते हैं। कार्ड से शुल्क जमा करने के बाद वे एटीएम कार्डधारियों को नकदी में रुपये वापस करना पड़ता है। शुल्क जमा करने के लिए एटीएम सुविधा वाले परिचित या परिजन को ढूंढने के बाद ऑनलाइन चालान कटाते हैं।

छत्‍तीसगढ़ शासन के फरमान के बाद ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई का पैटर्न बदल दिया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए बाइक व वाहन चालकों से नकद शुल्क नहीं लेने आदेश है इसलिए ऑनलाईन चालान काटने के लिए ट्रैफिक कार्यालय धमतरी को शासन से तीन स्वाइप मशीन मिली है। इसके बाद से धमतरी शहर व आस-पास क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस चालान काटने की कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते पकड़े गए बाइक व वाहन को पकड़कर ट्रैफिक पुलिस चौकी लाते हैं। यहां तीन सवारी, बिना दस्तावेज, बीमा, नंबर प्लेट में गलती, नाबालिग समेत कई ट्रैफिक नियम का मिलान कर पकड़े गए बाइक व वाहन चालक से ऑनलाइन चालानी शुल्क जमा कराया जाता है। इसके चलते एटीएम कार्ड नहीं रखने वाले बाइक व वाहन चालकों के लिए बड़ी मुसीबत हो गई है, क्योंकि ऑनलाईन चालान कटाने के लिए एटीएम कार्ड अनिवार्य है। ट्रैफिक पुलिस वाहन व बाइक के संपूर्ण दस्तावेज दिखाने के बाद शुल्क पीओएस मशीन से ऑनलाइन जमा करा रही हैं।

पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस ने कुछ बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इनमें से कई चालकों व उनके पालकों के पास एटीएम नहीं था। इधर ऑनलाइन चालानी कार्रवाई सुनकर बाइक चालकों में हड़कंप मच गया है। बाइक के दस्तावेज दिखाने और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के लिए पकड़े गए कुछ चालक अपने पड़ोसियों व परिचितों से संपर्क कर ऑनलाइन शुल्क जमा करने एटीएम कार्ड मंगाया। उनके कार्ड से ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में ऑनलाइन शुल्क ट्रैफिक पुलिस के पास स्वाइप मशीन से जमा कराया गया। शुल्क जमा करने के बाद जब उन्हें पुलिस से जमा रसीद मिली, तब पीड़ित चालकों ने नकद राशि एटीएम कार्डधारियों को वापस किया। वहीं बिना दस्तावेज, लाइसेंस, बीमा के वाहन चला रहे बाइक चालकों पर ट्रैफिक पुलिस सख्ती बरत रही है। चालानी कार्रवाईकर सीधे कोर्ट में पेश कर रही है, जहां उन्हें सात से 10 हजार रुपये तक जुर्माना पटाना पड़ रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से ज्यादातर नाबालिग चालकों व उनके पालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस सम्बंध में यातायात निरीक्षक रेवती वर्मा ने बताया कि शासन के आदेशानुसार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन व बाइक चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। चालकों से शुल्क ऑनलाइन स्वाइप मशीन से जमा करवाई जा रही है। वहीं कई मामले न्यायालय में भी पेश किए गए हैं। हिस

Share it
Top