Home » छत्तीसगढ़ » छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 24 मौतें, 242 नए संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 24 मौतें, 242 नए संक्रमित

👤 manish kumar | Updated on:18 July 2020 9:08 AM GMT

छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 24 मौतें, 242 नए संक्रमित

Share Post

जयपुर। राजस्थान में कोरोना से शनिवार सवेरे तक 4 और मरीजों की मौत हो गई। बाड़मेर, भरतपुर, जोधपुर व पाली में 1-1 संक्रमित की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 550 तक पहुंच गया। प्रदेश में शनिवार सवेरे तक 15 जिलों में 184 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या अब 27 हजार 973 हो गई हैं।

शनिवार सवेरे तक भरतपुर में 30, कोटा व जयपुर में 29-29, अलवर में 27, अजमेर में 24, राजसमंद में 13, उदयपुर में 12, दौसा व बाड़मेर में 4-4, टोंक में 3, श्रीगंगानगर, बांसवाड़ा हनुमानगढ़ में 2-2 तथा सवाई माधोपुर व अन्य प्रदेशों का 1-1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया। प्रदेश में अब तक 20 हजार 686 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 20 हजार 34 लोग घरों को लौट चुके हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 4434, जयपुर में 4251, भरतपुर में 2090, पाली में 1747, अलवर में 1561, बीकानेर में 1268, नागौर में 1057, अजमेर में 1002, उदयपुर में 958, कोटा में 961, धौलपुर में 907, बाड़मेर में 829, जालोर में 761, सिरोही में 740, सीकर में 725, डूंगरपुर में 512, झुंझुनूं में 494, चूरू में 486, राजसमंद में 437, झालावाड़ में 390, भीलवाड़ा में 343, दौसा में 235, टोंक में 224, चित्तौडग़ढ़ में 216, करौली में 165, प्रतापगढ़ में 155, हनुमानगढ़ में 145, जैसलमेर में 120, बांसवाड़ा में 111, श्रीगंगानगर में 105 कोरोना रोगी मिल चुके हैं।

इसके अलावा बारां में 78 एवं बूंदी में 36 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6450 संक्रमित मिल चुके हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 6737 हैं।

Share it
Top