Home » छत्तीसगढ़ » नक्सल हिंसा की वारदात तेज ,राज्यपाल चिंतित, बुलाई समीक्षा बैठक

नक्सल हिंसा की वारदात तेज ,राज्यपाल चिंतित, बुलाई समीक्षा बैठक

👤 manish kumar | Updated on:7 Oct 2020 10:50 AM GMT

नक्सल हिंसा की वारदात तेज ,राज्यपाल चिंतित, बुलाई समीक्षा बैठक

Share Post

रायपुर । बस्तर में हाल ही में नक्सल हिंसा की वारदात तेज होने पर राज्यपाल अनुसुइया उइके भी चिंतित हैं। राजभवन के सूत्रों के अनुसार उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर अपनी चिंता से अवगत कराया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में नक्सली घटनाएं बढ़ने के मामले को लेकर एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में गृह विभाग के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे।

समीक्षा बैठक जल्द राजभवन से पिछले दिनों गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि नक्सल घटनाओं को लेकर इसी माह समीक्षा बैठक आयोजित की जानी है। इस बैठक के लिए अभी तारीख तय नहीं है।

माना जा रहा है कि गृहमंत्री द्वारा पत्र के जवाब के साथ बैठक की तारीख सामने आएगी। कई बिंदुओं पर होगी समीक्षा बताया गया है कि गृहमंत्री को लिखे पत्र में राज्यपाल ने राज्य में हो रही नक्सल घटनाओं के संबंध में कुछ बिंदुओं के आधार पर चर्चा व समीक्षा की बात कही है। इसमें यह बात शामिल है कि प्रदेश में नक्सली घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए क्या किया जा सकता है। इन घटनाओं को रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए कौन से कदम उठाए जा सकते हैं?

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह सहित कुछ अन्य लोगों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर बढ़ती नक्सल घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी। राज्य में कांग्रेस सरकार के शासन काल में वर्ष 2019 से लेकर 2020 में अब तक नक्सलियों के हाथों 53 सुरक्षाकर्मियों की जानें गई हैं। इसी तरह नक्सलियों ने इसी अवधि में अब तक 85 ग्रामीणों की हत्याएं की हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्यादातर घटनाएं अलग-अलग हुई हैं। लेकिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों की नक्सल हत्याओं से पूरे बस्तर में दहशत का वातावरण बनता जा रहा है।

Share it
Top