Home » छत्तीसगढ़ » नक्सलियों द्वारा लगाये गए स्पाइक्स होल बरामद

नक्सलियों द्वारा लगाये गए स्पाइक्स होल बरामद

👤 manish kumar | Updated on:21 Oct 2020 11:58 AM GMT

नक्सलियों द्वारा लगाये गए स्पाइक्स होल बरामद

Share Post

दंतेवाड़ा। जिले के गीदम में स्थित 231बटालियन की दो कंपनियां कमल पोस्ट से मंगलवार को गांव बुद्धिपारा (कोंडासावली) थाना जगरगुंडा जिला सुकमा की ओर नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सर्चिंग पार्टी निकली थी। कमल पोस्ट से बुद्धि पारा गांव की तरफ एरिया कोबारी की से तलाशी लेते जा रहे थे, तब रास्ते में बटालियन के बम निरोधक दस्ता के द्वारा कुल 10 नग आयरन (लोहे) स्पाइक्स होल में एक लकड़ी के टुकड़े में नक्सलियों द्वारा गड्ढा खोदकर सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया गया था, जिसको जवानों द्वारा बरामद किया गया।

द्वितीय कमान अधिकारी राजीव यादव के नेतृत्व में कंपनी कमांडर संदीप कुमार सहायक कमांडेंट तथा हिम्मत सिंह यादव निरीक्षक के साथ में सर्चिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान बटालियन के बम निरोधक दस्ता के द्वारा स्पाइक्स होल बरामद करने में सफल रही। घुर नक्सल प्रभावित इलाका क्षेत्र में तैनात 231 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा विगत 03 वर्षों में नक्सलियों द्वारा लगाई गई 189 स्पाइक्स होल निष्क्रिय किया जा चुका है। इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा इस इलाके में कई बार सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा चुका है, लेकिन जवानों की सतर्कता से फिर एक बार नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया है। एजेंसी

Share it
Top