Home » छत्तीसगढ़ » आईईडी निष्क्रय करने के दौरान घायल असिस्टेंट कमांडेंट शहीद

आईईडी निष्क्रय करने के दौरान घायल असिस्टेंट कमांडेंट शहीद

👤 manish kumar | Updated on:14 Dec 2020 7:02 AM GMT

आईईडी निष्क्रय करने के दौरान घायल असिस्टेंट कमांडेंट शहीद

Share Post

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को निष्क्रिय करते समय डिप्टी कमान्डेंट विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए सुकमा से रायपुर लाया गया था। जहां उपचार के दौरान रविवार की देर रात शहीद हो गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 दिसम्बर को कोबरा बटालियन 208 को किस्टाराम के ग्राम कांसाराम नाला के पास में आईईडी बम होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद कोबरा बटालियन की टीम मौके पर पहुंची और आईईडी निष्क्रिय कर रही थी। इस दौरान बम फट गया और ये हादसा हो गया। हादसे में कोबरा बटालियन के डिप्टी कमान्डेंट इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में सुकमा से रायपुर लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में रविवार की देर रात करीब 1 बजे के आसपास वे शहीद हो गए। घटना में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी, उसके बाद उसके पार्थिव शरीर को उत्तरप्रदेश भेजा जाएगा ।

Share it
Top