Home » छत्तीसगढ़ » छत्‍तीसगढ़ में कोरोना र‍िकवरी दर बढ़ी, अबतक सात लाख से अध‍िक हुए स्‍वस्‍थ

छत्‍तीसगढ़ में कोरोना र‍िकवरी दर बढ़ी, अबतक सात लाख से अध‍िक हुए स्‍वस्‍थ

👤 manish kumar | Updated on:10 May 2021 6:30 AM GMT

छत्‍तीसगढ़ में कोरोना र‍िकवरी दर बढ़ी, अबतक सात लाख से अध‍िक हुए स्‍वस्‍थ

Share Post

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जहां कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है, वहीं सबसे बड़ी राहत यह है क‍ि अब तक सात लाख से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए कुल आठ लाख 42 हजार 356 लोगों में से सात लाख एक हजार 116 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 81 प्रतिशत यानि पांच लाख 68 हजार 636 मरीजों ने गृह एकांतवास में इलाज कराकर कोरोना से जंग जीती है। वहीं एक लाख 32 हजार 480 कोरोना संक्रमित कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की रिकवरी दर अभी 83 प्रतिशत से अधिक है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से रायपुर जिले में सर्वाधिक एक लाख 35 हजार 358 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं दुर्ग जिले में 84 हजार 799, बिलासपुर में 50 हजार 208, राजनांदगांव में 45 हजार 956, रायगढ़ में 38 हजार 697, कोरबा में 37 हजार 133, जांजगीर-चांपा में 35 हजार 818, बलौदाबाजार-भाटापारा में 28 हजार 788 और महासमुंद में 21 हजार 010 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं।

सरगुजा जिले में अब तक 19 हजार 738, बालोद में 19 हजार 099, धमतरी में 17 हजार 862, बेमेतरा में 15 हजार 155, कबीरधाम में 14 हजार 813, सूरजपुर में 14 हजार 731, कांकेर में 14 हजार 292, बस्तर में 13 हजार 813, गरियाबंद में 13 हजार 670, जशपुर में 13 हजार 349, कोरिया में 12 हजार 482, मुंगेली में 12 हजार 185, बलरामपुर-रामानुजगंज में 9105, कोंडागांव में 8060, दंतेवाड़ा में 7650, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5143, बीजापुर में 4687, सुकमा में 4654 और नारायणपुर में 2333 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। वहीं पूरे प्रदेश में शन‍िवार तक 10 हजार 381 कोरोना संक्रम‍ितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ चुके हैं। एजेंसी

Share it
Top