Home » छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव: महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

राजनांदगांव: महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

👤 manish kumar | Updated on:14 May 2021 5:15 AM GMT

राजनांदगांव: महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

Share Post

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र और राजनांदगांव के अंतिम छोर कोहका के समीप ग्राम कामखेड़ा के जंगल में आज सुबह नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से एक घंटे तक फायरिंग चलती रही। मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। पुलिस को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस अधिकारियों ने देर शाम मुठभेड़ की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर लगे कोहका के समीप कामखेड़ा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 टीम ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।

महाराष्ट्र की सीमा पर लगातार नक्सलियों के दबाव को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस की सर्चिंग जारी है। इसी के चलते आज सुबह सी-60 के जवानों को यह जानकारी मिली थी कि छत्तीसगढ़ की सीमा के पास कुछ नक्सली हैं जिस पर सर्चिंग पर निकली सी 60 की टीम से नक्सलियों का सामना हो गया। दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक फायरिंग चलती रही। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए। हालांकि मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर कर दिए गए तथा कुछ नक्सली के घायल होने की भी बातें सामने आ रही है। पूरे एरिया में सर्चिंग तेज कर दी गई है और छत्तीसगढ़ की सीमा पर भी सर्चिंग बढ़ा दी गई है।

Share it
Top