Home » छत्तीसगढ़ » सर्च वारंट तलाशी में ग्राम बम्हनी से अवैध लकड़ी बरामद

सर्च वारंट तलाशी में ग्राम बम्हनी से अवैध लकड़ी बरामद

👤 Veer Arjun | Updated on:23 Feb 2022 9:44 AM GMT

सर्च वारंट तलाशी में ग्राम बम्हनी से अवैध लकड़ी बरामद

Share Post

गदलपुर। बस्तर वनमण्डल के माचकोट परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल से लकड़ी चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को सर्च वारंट तलाशी में ग्राम बम्हनी में अवैध लकड़ी बरामद किया है। वनमण्डलाधिकारी बस्तर के दिशा निर्देश एवं उप वनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी माचकोट संजय रावतिया के नेतृत्व में वन अमला द्वारा ग्राम बम्हनी निवासी जगन्नाथ पिता बलराम जाति कोष्टा के घर में सर्च वारंट लेकर तलाशी लिया गया। जिसमें मौके से बीजा स्लीपर एक 0.091 घ.मी. तथा बीजा हाथ चिरान पांच 0.050 घ.मी. काष्ठ जब्त कर पीओआर क्रमांक 16723/03 जारी कर आज वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

कार्रवाई के दौरान परिक्षेत्र सहायक धनपुंजी लच्छुराम मरकाम, परिक्षेत्र सहायक माचकोट बुधसनराम बघेल, परिक्षेत्र सहायक पुसपाल श्रीमती खेमबती कश्यप, वनपाल नरहरी कश्यप, हीरालाल ध्रुव एवं वनरक्षक हेमकांत पाण्डे, हितेश बघेल, सुनील बघेल, वाहन चालक समलू राम मौर्य एवं अन्य वन कर्मचारी तथा सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।



Share it
Top