Home » वाणिज्य » टाटा मोटर्स अब आटो गीयर वाले वाहनों देगी विशेष ध्यान

टाटा मोटर्स अब आटो गीयर वाले वाहनों देगी विशेष ध्यान

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Aug 2017 7:49 PM GMT

टाटा मोटर्स अब आटो गीयर वाले वाहनों देगी विशेष ध्यान

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। टाटा मोटर्स यात्री वाहनों की बिक्ढ्राr को बढ़ावा देने के लिये त्र्आटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन स्त्र् ाएएमटा प्रौद्योगिकी को बढावा देने पर गौर कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि भविष्य में कम से कम आधे यात्री वाहनों में यह प्रौद्योगिकी होगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही। कंपनी ने अपने लोकप्रिय हैचबैक टिआगो में एएमटी प्रौद्योगिकी पेश की है। इसके अलावा टाटा मोटर्स की अगले तीन से चार महीनों में काम्पैक्ट सेडान टिगोर का एएमटी युक्त संस्करण पेश करने की योजना है। वहीं जल्द आने वाली गाड़ी एसयूवी नेक्सोन में भी इस प्रौद्योगिकी के उपयोग की योजना है। टाटा मोटर्स के प्रमुख ाविपणन यात्री वाहन कारोबारा विवेक श्रीवास्तव ने पीटीआई भाषा से कहा, स्त्र् त्र्जब हमने टिआगो के शीर्ष संस्करण में एएमटी संस्करण पेश किया, इस मॉडल की बिक्ढ्राr में उल्लेखनीय उछाल आया। आज बुकिंग होने वाले कुल टिआगो में 15 प्रतिशत से अधिक एएमटी संस्करण है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिये एएमटी को और सस्ता बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके तहत कंपनी की टिआगो के मझोले संस्करण में इसके उपयोग की योजना है।श्रीवास्तव ने कहा, हम मझोले संस्करण में एएमटी पेश किये जाने से टिआगो की बिक्ढ्राr में करीब 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि टिआगो की बिक्ढ्राr फिलहाल करीब 5,000 इकाई मासिक है। यह पूछे जाने पर कि क्या टाटा मोटर्स की एएमटी की अन्य मॉडलों में उपयोग की योजना है, श्रीवास्तव ने कहा, स्त्र् त्र्यह अगले तीन-चार महीनों में टिगोर में होगा। इसके अलावा कंपनी एसयूवी नेक्सोन अगले महीने पेश करेगी। एएमटी युक्त मॉडल चालू वित्त वर्ष के अंत तक आएगा। एएमटी प्रौद्योगिकी से उत्साहित श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की आकांक्षाओं को देखते हुए टाटा मोटर्स को अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में 50 प्रतिशत में यह प्रौद्योगिकी होगी। बिक्ढ्राr परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, स्त्र् त्र्उद्योग की वृद्धि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान 7.3 प्रतिशत रही जबकि टाटा मोटर्स की वृद्धि 10.5 प्रतिशत रही। एएमटी संस्करण आने से हम चालू वित्त वर्ष में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।


Share it
Top